Royal Enfield के मार्केट पर कब्जा करने आ रही Harley Davidson की X 350, कीमत हद से भी…!

Harley Davidson X350 Bike

भारत में लगातार बढ़ती दमदार बाइक्स की मांग ने निर्माता कंपनियों को नया सोचने को मजबूर कर दिया है, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो हमेशा से ही अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है, इसका नाम है Harley Davidson, इस कंपनी के बेड़े में एक से बढ़कर एक बाइक्स मौजूद हैं। आज हम आपको Harley Davidson की एक नई बाइक Harley Davidson X 350 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, इसे जल्द ही लॉन्च किया जाना है। आकर्षक लुक और शानदार फीचर्स इसकी सबसे बड़ी खूबी हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं की क्या खास होने वाला है Harley Davidson X 350 में और क्या है इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत

इंजन

Harley Davidson की गाड़ियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है इंजन और इसी को जारी रखते हुए कंपनी ने Harley Davidson X 350 में 335 सीसी का Liquid-cooled, in-line twin, देने का फैसला किया है, पावर और पीक टॉर्क को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है

फीचर्स

शानदार खूबियों वाली बाइक के लिए दुनियाभर में अपने एक अलग पहचान लेकर चलने वाली Harley Davidson, अपनी X 350 को भी धाकड़ बना रही है, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल ट्रिपमीटर के साथ रियल टाइम लोकेशन का फीचर भी दिया जा सकता है। ये जाहिर तौर पर आपके ड्राइविंग अनुभव को बदलने वाला है, सेफ्टी को और बेहतर बनाने के लिए X 350 के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। लंबे सफर के शौकीनों का ध्यान रखते हुए 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है, जानकारी के मुताबिक ऐसे फीचर्स के साथ आने वाली किसी भी बाइक में इतना बड़ा फ्यूल टैंक पहली बार दिया जा रहा है

ये भी पढ़ें:Renault Duster 2024: समय से पहले ही लॉन्च होने जा रही कार, फ्री मिल रहा 50 लीटर फ्यूल…

कीमत

Harley Davidson X 350 को भारतीय बाइक मार्केट में 2.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है, हालाँकि लॉन्च के वक़्त इसमें बदलाव भी संभव है। इसके साथ आपको कई बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जाने वाले हैं, ये जाहिर तौर पर आपकी बचत करवाने का काम करेंगे। X 350 के आने से Yezdi और Royal Enfield जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है, हालाँकि ये दोनों भी कुछ नए प्रॉडक्ट् लेकर पूरी तरह से तैयार हैं

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।