SUV खरीदने जा रहे हैं और बजट 32 लाख रुपये तक है तो Jeep Compass को लेकर जाइए ना। इस कार के टॉप मॉडल की कीमत ही 32.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जीप मोटर्स के बेड़े में शामिल ये कार अपनी खूबियों की वजह से सभी के बीच बनी हुई है, जिसके पास भी बजट है वो बिना सोचे इस कार की ओर जा रहा है, हालांकि आपके लिए विस्तृत रिपोर्ट लेकर आये हैं। जिसे पढ़ने के बाद आप अपना मूड बना सकते हैं।
20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आने वाली इस कार की परफॉरमेंस बेहद ही तगड़ी है और खूबियां भी एडवांस हैं। कंपनी जो जानकारी देती है उसके मुताबिक Jeep Compass एक पांच सीटर suv है, इसमें 1956 सीसी का 2.0L Multijet Diesel इंजन मिलता है। इस इंजन के पास 3750 आरपीएम पर 167.67bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350Nm का टॉर्क देने की ताकत है। इसे 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि सफर में रोमांच को बढ़ाने वाला है। 4×4 ड्राइव जे साथ कार को ऑफ़ रोडिंग के लिए भी लेकर जा सकते हैं।
फ्रंट में McPherson Strut with Lower Control Arm और रियर में Multi Link Suspension with Strut Assembly सस्पेंशन के साथ कार में टिल्ट/टेलीस्कोपिक अडजस्टेबल पावर स्टीरिंग और दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक मिल जाता है। कार की लंबाई 4405, चौड़ाई 1818, उंचाई 1640 और व्हील बेस 2636 मिमी का है। कार में लंबे सफर को आरामदायक बनाने के लिए 438 लीटर का बूटस्पेस दिया जाता है। इसके साथ ही कार का वजन 1705 किलोग्राम से अधिक जो जाता है।
ये भी पढ़ें: ऐसी नजर आने वाली है Maruti Celerio! अब कहने से पहले ही फीचर्स…
जीप कम्पस के इंटीरियर में
- Tachometer,
- Electronic Multi-Tripmeter,
- Leather Seats,
- Glove Compartment,
- Digital Clock,
- 8-way power Driver Seat,
- 8-way power passenger seat,
- Black Interior,
- Rear Parcel Shelf,
- Auto dimming Rear view mirror और
- Door Scuff Plates देखने को मिलता है।
कार के बाहरी हिस्से में
- Adjustable Headlights
- Fog Lights – Front
- Fog Lights – Rear
- Power Adjustable Exterior Rear View Mirror
- Rain Sensing Wiper
- Rear Window Wiper
- Rear Window Washer
- Rear Window Defogger
- Sun Roof
- Moon Roof
- Outside Rear View Mirror Turn Indicators
- Intergrated Antenna
- Roof Rail
- LED DRLs
- LED Headlights
- LED Taillights और
- LED Fog Lamps है।
ये सभी फीचर्स अपने आप में खास हैं और अधिक जानकारी आपको शोरूम से मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी