क्या आप जानते हैं कि बाइक के शॉकर्स से ऑयल क्यों निकलता है? कहीं बाइक के खराब होने का इशारा तो नहीं

bike-shocker-oil-leakage

आज भी भारतीय बाजार में ज्यादातर लोगों की पहली पसंद बाइक ही है। क्योंकि उपयोगकर्ता के लिए मोटरसाइकिल को चलाने के साथ ही इसे मेंटेन भी करना काफी आसान हो जाता है। वहीं अब भाग दौंड वाली जिंदगी में बाइक का हर दिन ख्याल रखना काफी मुश्किल हो गया है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी समस्या भी सामने आ जाती है, जिसे आपको पता भी नहीं चलता और बाद में इसके चलते आपकी बाइक खराब हो जाती है। इसी तरह की समस्या में से एक है, बाइक के फ्रंट में शॉकर्स से ऑयल निकल कर उस पर धूल-मिट्टी का जम जाना। जी हां और इसके कारण आपकी अच्छी खासी बाइक काफी ज्यादा खराब हो जाती है। ऐसे में बीच रास्ते में आपके साथ चलते चलते आपकी बाइक अचानक से बंद हो जाती है, लेकिन आप इस प्रॉबलम को समय रहते ही ठीक भी कर सकते हैं।

अब यहां शॉकर से ऑयल क्यों निकलता है इसको जानने के पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि शॉकर आख़िर कैसे काम करता है? दरअसल, ऑयल से फ्रंट शॉकर का सिलेंडर भरा होता है और यही शॉकर से ऑयल निकलता है। हालांकि, यूं शॉकर से ऑयल का निकलना बहुत बड़ी दिक्कत का संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि शॉकर की ऑयल सील अब खराब हो गई है और ऑयल बाहर निकलने के चलते शॉकर भी सूखने लगता है और फिर शकर पिस्टम शॉकर बॉडी में टकराता है।

जब शॉकर लंबे समय तक खराब होता है, तो इसके कारण बाइक का बैलेंस प्रभावित हो सकता है। शॉकर का मुख्य काम होता है बाइक के संचालन के दौरान संतुलन और स्थिरता बनाए रखना। हालांकि, खराब शॉकर इस क्षमता को कम कर देता है और आपकी बाइक बैलेंस नहीं बनाए रख पाता है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Invicto ने लॉन्च होने के पहले मचाया धमाल, 22 हजार लोगों ने किया बुक, जानिए किससे होगा मुक़ाबला

बैलेंस कम होने के कारण आपको बाइक को सुरंगों, घाटों या खड़ी जमीन जैसे असमान यात्रा के दौरान सावधानीपूर्वक चलाना चाहिए। खासकर बिना सुचना के बड़े गड्डे या डंप्स के ऊपर जोर से लगने पर आपकी बाइक अस्थिर हो सकती है और फिर गिर सकती है।

यदि शॉकर खराब हो गया है तो आपको एक मेकेनिक की सलाह लेनी चाहिए और उन्हें इस समस्या के बारे में बताना चाहिए। मेकेनिक आपकी बाइक की समस्या का आकलन करेंगे और आपको उचित सलाह देंगे, जैसे कि कौन-सा भाग बदलना होगा और क्या ठीक किया जा सकता है।

शॉकर से ऑयल निकलने के बाद इसे सही करने के दो विकल्प हैं। एक तरीका है शॉकर को वर्कशॉप जाकर बदलवा लेना। दूसरा ऑप्शन है मार्केट में उपलब्ध शॉकर रिपेयर करवाना।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।