Top selling cars: अगर आप बाइक चलाते हैं तो बाइक का शौक रखते ही होंगे और जाहिर सी बात है खरीदना भी चाहेंगे। मार्केट में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा ने कस्टमर्स के सामने भी एक चुनौती रख दी है की आखिर बेहतर कौन है और किसे खरीदना है। ऐसे में एक पैमाना ये होता है की जिस कार की बिक्री सबसे अधिक हो रही है वही सबसे बेस्ट भी है।
इस मामले में आधिकारिक रिपोर्ट्स को काफी वरीयता मिलती है और अभी आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में जानकारी मिलने वाली है, जिनकी सेल्स रिपोर्ट सामने आ रही है। अगस्त 2023 के आंकड़े बताते हैं कि भारतीय कस्टमर्स का रुझान हैचबैक या सेडान की तुलना में इस प्रकार के वाहनों पर अधिक है, जिनका मार्केट में पहले से दबदबा है। आइए देखते हैं आंकड़े। (top 5 cars in India)
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारतीय कार बाजार में नंबर एक बिकने वाली हैचबैक है। पिछले महीने इस कार के 18,653 यूनिट्स की बिक्री हुई जो कि पिछले साल अगस्त के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा है, ये वृद्धि अपने आप में काफी बड़ी है और शायद ही किसी अन्य कार को लेकर इतना अधिक रुझान बढ़ा होगा। मारुति सुजुकी बलेनो (18,516 यूनिट्स), मारुति सुजुकी वैगन आर (15,578 यूनिट्स) और मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (14,572 यूनिट्स)। पांचवें स्थान पर टाटा पंच है, पिछले महीने इस कार के 14,523 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
टॉप 5 में चार कारें मारुति सुजुकी की और एक टाटा मोटर्स की है। मारुति सुजुकी के पास 5 से 10 के बीच 4 कारें हैं। इनमें मारुति सुजुकी डिजायर (13,293 यूनिट्स), मारुति सुजुकी अर्टिगा (12,315 यूनिट्स), मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (12,164 यूनिट्स), मारुति सुजुकी इको (11,859 यूनिट्स) शामिल हैं। अगर कीमत की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे सस्ती कार मारुति स्विफ्ट और टाटा पंच हैं।
ये भी पढ़ें: 2023 Honda CB200X की खूबसूरती पर आया लड़कों का दिल, जानिए ऐसा क्या नया लेकर आ…
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस सूचि में हुंडई क्रेटा ने भी अपना स्थान बनाया है, ये कार छठवे नंबर पर रही है। suv सेगमेंट में ये कार नंबर एक मानी गई है और सेल्स को बूस्ट करने के लिए कंपनी जल्द ही क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने जा रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी