Car sales report may 2023: Hyundai को पछाड़कर आगे निकली ये कंपनी, टोयोटा को 99.78%…

car-sales-report-may-2023

Car sales report may 2023: मई महीने को बीते अभी तीन दिन ही हुए हैं और एक के बाद एक सभी कार निर्माता कंपनियां अपने गाड़ियों के सेल्स आंकड़े जारी कर रही हैं। इन आंकड़ों में एक अच्छी बात ये है की बड़ी कंपनियों को फायदा होता हुआ नजर आ रहा है, जबकि इलेक्ट्रिक कार मेकर्स के लिए सेमीकंडकटर चिप की समस्या आज भी वैसी ही है।

मई 2023 में कुल 3,35,531 यूनिट पैसेंजर कार्स की बिक्री हुई है, ये लगातार पांचवा महीना है जब तीन लाख से अधिक गाड़ियों की बिक्री हुई है। गाड़ियों की बिक्री करने के मामले में Maruti, Hyundai, Tata Motors, Mahindra और Toyota टॉप पर रही हैं और इनकी हिस्सेदारी भी सबसे अधिक है। चलिए विस्तार से एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं। पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में साल दर साल के हिसाब से 13.99 फीसदी की बढोत्तरी देखने को मिली है, जबकि मासिक तौर पर इसमें 1.21% का इजाफा देखने को मिलता है। पिछले साल मई में कुल 2,94,342 यूनिट गाड़ियों की बिक्री हुई थी, जो इस साल बढ़कर 3,35,531 यूनिट हो चुकी है।

1: कंपनियों की बात करें तो Maruti Suzuki हमेशा की तरह टॉप पर है। साल दर साल के हिसाब से मारुती की सेल्स में 15.45 फीसदी की बढ़त हुई है, पिछले साल मई में कंपनी ने 1,24,474 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल बढ़कर 1,43,708 यूनिट्स हो गई है।

2: मारुती सुजुकी के बाद दूसरे नंबर पर है Hyundai Motors, हुंडई मोटर्स की सेल्स में पिछले साल के मुकाबले 14.91 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल मई में हुंडई ने 42,293 यूनिट्स की बिक्री की थी, ये इस बार बढ़कर 48,601 यूनिट्स हो गई है।

car-sales-report-may-2023

ये भी पढ़ें: अपनी ही Fortuner के छक्के छुड़ाने आ गई Toyota Glanza, 5 स्पीड गियर बॉक्स…

3: तीसरे नंबर पर है स्वदेशी कंपनी Tata Motors, टाटा ने पिछले साल 43,341 यूनिट गाड़ियों की सेल्स की थी, जो इस साल 5.85 फीसदी बढ़कर 45,878 यूनिट्स हो गई है।

4: चौथे स्थान पर भी एक स्वदेशी कंपनी Mahindra & Mahindra है, इस कंपनी ने पिछले साल 26,904 यूनिट गाड़ियों की सेल की थी, जोकि इस साल 22.23% बढ़कर 32,886 यूनिट हो गई है।

car-sales-report-may-2023

5: पांचवे नंबर पर है जापानी कंपनी Toyota motors, इस कंपनी के कारोबार में जबरजस्त वृद्धि देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले टोयोटा की सेल्स में 99.78 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। मई 2022 में टोयोटा ने 10,216 यूनिट पैसेंजर गाड़ियां बेचीं थीं और इस बार ये आंकड़ा 20,410 यूनिट्स के पार जा चूका है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।