अपनी ही Fortuner के छक्के छुड़ाने आ गई Toyota Glanza, 5 स्पीड गियर बॉक्स…

toyota-glanza

जापानी कार मेकर कंपनी Toyota एक के बाद एक नई गाड़ियों के साथ भारतीय मार्केट में दस्तक दे रही है, इन गाड़ियों के आने से जाहिर तौर पर बाकी सभी के लिए चुनौती हो सकती है। आज हम आपको Toyota Glanza के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार में एक से बढ़कर एक खूबियां मौजूद हैं। आइए जानते हैं इस कार के साथ मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में साथ ही जानेंगे कार की शुरुआती कीमत।

Toyota Glanza स्पेसिफिकेशन

Toyota Glanza के लेटेस्ट मॉडल में 1197cc का इंजन दिया गया है, ये 1.2 L Petrol Engine पर डिज़ाइन किया गया है। ये 6000rpm पर 88.50bhp की पावर और 4400rpm पर 113Nm का टॉर्क पैदा करता है। V AMT (Petrol) वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स मिलते हैं, ये आपके ड्राइविंग अनुभव को बेहतर करने का काम करते हैं।

Toyota Glanza सेफ्टी फीचर्स

Toyota Glanza में सेफ्टी के लिए खास उपाय किए गए हैं, कार को सुरक्षित बनाने के लिए Anti-Lock Braking System, ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), Central Locking, पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), Child Safety Locks, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), Rear Seat Belts, डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), Adjustable Seats, Vehicle Stability Control System, इंजन इम्मोबिलाइज़र (Engine Immobilizer) और पार्किंग सेंसर की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Skoda Slavia vs Maruti Ciaz की रेस में सामने आया साल का सबसे बड़ा सच, दे दिया भाई

Toyota Glanza डायमेंशन

Toyota Glanza की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 3990mm, 1745mm और 1500mm है। इसके व्हील बेस की लंबाई 2520mm और बूटस्पेस की क्षमता 318 लीटर है।

toyota-glanza

Toyota Glanza फीचर्स

Toyota Glanza में मिलने वाले फीचर्स काफी एडवांस और स्मार्ट हैं, कार में पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, पावर विंडोस फ्रंट, पावर विंडोस रियर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, हीटर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसी खूबियां भी मौजूद हैं।

Toyota Glanza कीमत

Toyota Glanza के बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है, ये टॉप मॉडल के साथ 10 लाख रुपये तक जाती है। अपने शहर में कीमत की ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।