Motor Insurance Policy: मोटर इंश्योरेंस को रिन्यू करते समय एक चालाकी से बच जाएंगे पैसे, कहीं अभी कुछ देर पहले

car-insurance-renew-tips

मोटर इंश्योरेंस किसी भी वाहन धारक के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में आप जब भी मोटर इंश्योरेंस लेते हैं या फिर उसको रिन्यू करवाते हैं तो आपको बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना होता है। क्योंकि इंश्योरेंस करवाते समय हमें बहुत सी चीजें नहीं पता होने के कारण कई सारी गलतियां हो जाती है, जिसकी कठिनाइयां हमें बाद में उठानी पड़ती है। इसलिए जब कभी भी आप  मोटर इंश्योरेंस को रिन्यू करवाते हैं या फिर कोई नई इंश्योरेंस लेते हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए।

आज हम आपको इस खबर में मोटर इंश्योरेंस से संबंधित सभी जानकारियां देने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप मोटर इंश्योरेंस लेते समय किन बातों का ध्यान रखें।

डॉक्यूमेंट वेरीफाई

आप जब भी मोटर इंश्योरेंस रिन्यू करवाते हैं या फिर नई इंश्योरेंस लेते हैं, तो सबसे पहले उसमें इस्तेमाल होने वाले डाक्यूमेंट्स अपने पास रखें। इसके साथ ही आप इस बात को सुनिश्चित कर ले कि उस में दी गई सभी जानकारियां सटीक और सही है। अगर आपको उसमें दी गई कोई भी जानकारी जैसे कि घर का पता, मोबाइल नंबर, नाम, इत्यादि सही नहीं लगती है या फिर उसमें कोई संशोधन की जरूरत है तो आप उसे जल्द सही करवा सकते हैं।

ये भी पढ़े: Bike driving tips:अचानक होने लगे बारिश तो कैसे करें बाइक ड्राइव, ये उपाय बनेंगे मिसाल

ऑनलाइन और ऑफलाइन

अब बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन भी मोटर इंश्योरेंस करती है। इसके साथ ही यह बहुत समय ऑफलाइन के मुकाबले काफी हद तक सस्ती भी होती है। आपको मोटर इंश्योरेंस लेने से पहले दोनों मोड में दी जा रही सुविधाओं की तुलना करनी चाहिए। साथ ही दोनों में दी जा रही सर्विस और प्रीमियम की भी तुलना करनी चाहिए। कई बार आपको ऑनलाइन मोड में काफी सारे ऑफिस दिए जाते हैं। इसलिए लेने से पहले एक बार दोनों मोड की समीक्षा जरूर करलें।

ऐड-ऑन

आपको पॉलिसी लेते समय या उसको रिन्यू करवाते समय इस सुविधा की जांच सही तरीके से करनी चाहिए। इसमें आपको जीरो-डेप्रिसिएशन कवर, इंजन प्रोटेक्शन कवर, रोडसाइड असिस्टेंस कवर और लॉक कवर को ऐड-ऑन करने की सुविधा दी जाती है।

नो क्लेम बोनस

अगर आपने अपने पॉलिसी के अवधि में किसी प्रकार का क्लेम नहीं किया तो उसे नो क्लेम बोनस कहते हैं। मान लेते हैं किसी व्यक्ति ने 5 साल के लिए मोटर इंश्योरेंस करवाया है और उन्होंने 5 सालों के बीच किसी प्रकार का क्लेम नहीं किया है तो उन्हें नो क्लेम बोनस दिया जाएगा। जो पहले साल में 20 फ़ीसदी और 5 साल में 50 फ़ीसदी  तक दी जाती है। आप अपनी नो क्लेम बोनस को किसी दूसरी कार में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।