Activa 6G को जापान भेजकर 811 रुपये महंगी हुई Activa 110, अब लड़कियों का क्या होगा

honda-activa

Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने भारत में सबसे अधिक बिकने वाले अपने दो स्कूटर्स Activa और Activa 125 के दाम बढ़ा दिए हैं। कई सालों से स्कूटर मार्केट में अपना दबदबा कायम करने में कामयाब रहे ये स्कूटर्स अब पहले के मुकाबले महंगे हो चुके हैं। कंपनी की ओर से Activa की कीमत में 811 रुपये और Activa 125 की कीमत में 1,177 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

नई कीमतें

भारतीय मार्केट में Honda Activa की शुरुआती कीमत 75,347 रुपये (एक्स-शोरूम) है, ये 81,348 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। जबकि Activa 125 की कीमत 78,920 रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर 86,093 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Activa 125 इंजन

Honda Activa 125 में कंपनी ने 124 cc, एयर-कूल्ड इंजन दे रखा है, जो 8.19 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क देने की क्षमता रखता है। भारतीय बाजार में इसे Suzuki Access 125, TVS Jupiter 125, Yamaha Fascino 125 और Hero Destini 125 जैसे स्कूटर्स से चुनौती मिल रही है।

Activa इंजन

Honda Activa में 109 cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया जाता है। यह इंजन 7.73 bhp का पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारतीय बाजार में एक्टिवा का मुकाबला TVS की Jupiter, Suzuki Access, Yamaha Ray ZR और हीरो मोटरकॉप की Pleasure Plus जैसे एक से बढ़कर एक स्कूटर्स से है।

ये भी पढ़ें: मात्र 16 हजार रुपये में घर ले जाएं Hero Splendor, एक झटके में 30 हजार रुपये से…

Honda Activa 6G

अभी हाल ही में Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) ने ये ऐलान किया था की अब वो अपने 110cc स्कूटर से “6G” टैग को हटाने जा रहे हैं, अब इसका नाम सिर्फ Honda Activa होने वाला है। जबकि कंपनी के बाकी के स्कूटर्स की कीमत और फीचर्स में कोई भी बदलाव नहीं किया जा रहा है।

Honda Shine 100

कंपनी ने लंबे समय बाद 100cc सेगमेंट में वापसी की है और Honda Shine 100 को लॉन्च किया है। ये बाइक अब शोरूम भी पहुंचने लगी है। इसका सीधा मुकाबला Bajaj Platina 100, Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus जैसी बाइक्स से होगा। अगर आप भी एक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो शाइन के नए मॉडल का इंतजार कर सकते हैं। ये जल्द ही आपके नजदीकी शोरूम में भी उपलब्ध होगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।