Bike Buying tips: सेकेंड हैंड बाइक खरीदते समय रखें इन बातों का खयाल, होगी बचत

bike-buying-tips

Bike Buying tips: बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बजट रेंज उतना ज्यादा नहीं होता है, जितनी की एक नई बाइक आती है। इसलिए वह लोग पुरानी मोटरसाइकिल या कह लें सेकंड हैंड बाइक खरीदते हैं। लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि सेकंड हैंड बाइक खरीदने के बाद लोगों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। आगे की खबर में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप सेकंड हैंड बाइक खरीद करके नुकसान में नहीं जा पाएंगे।

पहले बाइक को मैकेनिक से करवाए चेक

जब कभी भी आप सेकंड हैंड बाइक खरीदने की सोचते हैं और आपको बाइक मिल भी जाती है तो सबसे पहले उसे किसी मैकेनिक के पास ले जाकर पूरी तरीके से चेक करवा लें। क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि बेचने वाला एक्सीडेंट हुई बाइकों को कम कीमत में बेचता है और हमें लगता है कि यह तो कम कीमत में मिल रही है तो हमारे लिए फायदे का सौदा है। लेकिन वास्तविक में वह हमारे लिए फायदे का नहीं बल्कि सबसे बड़े घाटे का सौदा होता है। इसीलिए बाइक खरीदने से पहले एक बार मैकेनिक से पूरी तरह चेक करवा लें।

खरीदने से पहले चेक करे सारे कागजात

मैकेनिक से बाइक को चेक करवा कर पूरी तरीके से संतुष्ट होने के बाद गाड़ी के सारे कागजात को अच्छे तरीके से देख लें। साथ ही सबसे महत्वपूर्ण इस बात का ख्याल रखना है कि सारे कागजात ओरिजिनल होनी चाहिए। क्योंकि आज के समय में काफी सारे फेक डाक्यूमेंट्स ( फर्जी कागजात) बनते हैं। सबसे महत्वपूर्ण गाड़ी का इंश्योरेंस, पॉल्यूशन, और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को ठीक तरीके से चेक करलें। ओरिजिनल कागजात पहचान करने का दूसरा तरीका है कि आप इस के गाड़ी के नंबर को ऑनलाइन चेक करवाएं। अगर ऑनलाइन सबकुछ मौजूद है तो मतलब गाड़ी के सारे कागजात ओरिजिनल है।

ये भी पढ़ें: कार की सुरक्षा के लिए कैसे काम करता है NCAP? आपकी गाड़ी में भी दी हुई है रेटिंग

कंडीशन के अनुसार दें कीमत

कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई बाइक 10 साल पुरानी होती है, लेकिन उसकी कीमत काफी ज्यादा लगाया जाता है। सर्वप्रथम इन सारी चीजों से बचे जो जितनी पुरानी गाड़ी होती है उसकी कीमत उतनी ही कम होती है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई बाइक 10 साल पुरानी है तो उसका कीमत उसके खरीद कीमत से लगभग 60 से 70 फ़ीसदी कम होना चाहिए।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।