NCAP: जमाना कितना आगे आ गया है इस बात का अंदाज़ा आप यहां से लगा सकते हैं, कि एक दौर ऐसा भी था जब लोग गाड़ी खरीदने के दौरान महज़ उसकी कीमत और माइलेज के बारे में जानने की चाह रखते थे। वहीं अब के समय की बात करें तो लोग आजकल एक बेहतरीन गाड़ी के होने के साथ-साथ सुरक्षित गाड़ियों का भी अच्छे से मुआयना करते हैं। दरअसल यह दौर कार टेस्ट करने वाली संस्थानों की वजह से शुरु होता है, जिसमें से ग्लोबल एनकैप भी शामिल है। अब आप सोच रहे होंगे कि क्या होता है ग्लोबल NCAP और कैसे की जाती है गाड़ियों की टेस्टिंग, आज इसके बारे में बताएंगे पूरी जानकारी –
दरअसल, आजकल देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही थीं, जिसका मुख्य कारण चार पहिया और दोपहिया गाड़ी थे। इसको ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने वाहन बनाने वाली कंपनियों को कई निर्देश जारी कर दिए, जिसमें कई मानदंड भी शामिल किए गए हैं। अब ऐसे में वाहन बनाने वाली कंपनियों पर भी सेफ्टी वाली गाड़ियों का लाने का प्रेशर बना रहता है। वहीं दूसरी ओर एक और फीचर है कि अब लोग अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सेफ्टी फीचर्स से लैस गाड़ियों की तलाश करते हैं।
दरअसल, सवारी के तौर पर इस टेस्ट के लिए कार में इंसानी ढांचे वाले ढांचे का इस्तेमाल किया जाता है। फिर कार की टक्कर एक किसी हार्ड ऑब्जेक्ट से कराई जाती है। इसके अलावा कार की बैक सीट पर बच्चे की डमी भी होती है ताकि चाइल्ड सेफ्टी सीट का भी चेक किया जा सके। इस दौरान ये भी देखा जाता है कि कार के एयरबैग ने क्रैश टेस्ट के बाद काम किया या नहीं, डमी कितनी डैमेज हुई और कार के सेफ्टी फीचर ने किस हद तक काम किया ? इन्हीं आधार पर कार को रेटिंग दी जाती है।
ये भी पढ़ें:अगले एक साल में 2 SUV और 3 MPV गाड़ियां लॉन्च करने वाली है Toyota, देखें पूरी लिस्ट
आपको बता दें कि ग्लोबल एनकैप जिसे ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के नाम से भी जानते हैं यह संस्था है। जो कि स्वतंत्र रूप से नई कारों का कई मापदंडों पर क्रैश टेस्टिंग करती है और इसके बाद रेटिंग प्रदान करती है। टेस्ट की गई कारों को इस संस्थान की ओर से 0-5 स्टार की रेटिंग ददी जाती है। ऐसे में ग्लोबल एनकैप रेटिंग कार कंपनियों के लिए काफी जरूरी हो जाती है। आपको जानकारी देते चलें कि ग्लोबल NCAP की तरफ़ से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त कारों को मार्केट में बहुत ही सेफ माना जाता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी