एक चार्ज में 135 किमी की रेंज देता है BGauss C12i Max स्कूटर, इतनी बनेगी emi

bgauss-c12i-max

BGauss C12i Max: बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गयी है, जो कई सारी खूबियों के साथ फ्यूल की टेंशन को भी खत्म कर देते हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती हुई डिमांड से इलेक्ट्रिक स्कूटर के बिक्री में भी काफी तेजी आ गई है, जिससे सड़को पर कई सारे नए स्कूटर देखने को मिल जाते है।

अगर आप भी ऐसे स्कूटर लेने की सोच रहे है जो फ्यूल की टेंशन दिए बिना शानदार राइड दे तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में, जिसका नाम बीगॉस सी12आई मैक्स (BGauss C12i Max) है। बीगॉस सी12आई मैक्स (BGauss C12i Max) इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1825 मिमी, चौड़ाई 697 मिमी, ऊंचाई 1150 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिमी, व्हीलबेस 1292 मिमी और कर्ब वेट 110 किलोग्राम है। इसे ग्रे, पीला, सफेद, लाल और नीले कलर में उपलब्ध कराया गया है, ये सभी रंग बेहद ही आकर्षक हैं।

BGauss C12i Max मोटर और कीमत:

BGauss की यह स्कूटर 2500 मोटर पावर के साथ आता है। जिसमे 3.2 किलोवाट की बैटरी है ,इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय लगता है। स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 135 किमी का रेंज देती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। इसमें लगी बैटरी IP 67 रेटिंग के साथ आती है। फ्रंट और रियर में 130 मिमी ब्रेक है। स्कूटर के फ्रंट में 90/90-12 और रियर में 90/100-10 ट्यूबलेस टायर है, जो अलॉय व्हील्स के साथ आता है। इसके फ्रंट में 304.8 मिमी और रियर 254 मिमी का ड्रम ब्रेक है।

ये भी पढ़ें: इसी साल लॉन्च होने जा रही है Tata Punch ev, इस महीने में देगी दस्तक!

BGauss C12i Max कीमत

BGauss C12i Max इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.20 लाख रूपए है, इसे 13,000 रूपए के डाउन पेमेंट करके भी ले सकते है जिसकी EMI लगभग 3,790 रूपए होगी। ऑफर की डिटेल जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

BGauss C12i Max फीचर्स:

स्कूटर के स्मार्ट फीचर्स में टच स्क्रीन डिस्प्ले, एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, कॉल/एसएमएस अलर्ट, डिजिटल क्लॉक, DRLs, लो बैटरी इंडिकेटर, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट स्टोरेज बॉक्स, डिजिटल ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, टच स्क्रीन डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक स्टार्ट/स्टॉप बटन, डिजिटल टर्न सिग्नल, USB चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।