Royal Enfield को धुल चटाने इटली से आ गई Benelli, फीचर्स देख उड़ गई पापा की परियां

benelli

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 अपने सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय बाइक मॉडल है। इस बाइक को खरीदने का लाखों भारतीयों का सपना रहा है। भारत में विभिन्न बाइक निर्माता कंपनियों ने क्लासिक 350 के कम्पटीशन के तौर पे कई सारे मोटरसाइकिल लॉन्च किए हैं, लेकिन वे अभी भी इसका मुकाबला करने में विफल रहे हैं। लेकिन अगर आप इस सेगमेंट में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, तो इटालियन कंपनी बिनेली (Benelli) का इम्पीरियल 400 (Imperiale 400) अपके लिए सही विकल्प हो सकता है। आज की इस रिपोर्ट में हम क्लासिक 350 और इम्पीरियल 400 बाइक्स के बीच फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमतों की तुलना करने वाले है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम बेनेली इम्पीरियल 400: Design

डिजाइन और लुक की बात करें तो दोनों बाइक पुराने जमाने की रेट्रो डिजाइन पर बेस्ड है। फ्रंट में राउंड हेडलाइट्स से लेकर टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, स्लिट सीट सेटअप और स्पोक व्हील्स तक दोनों ही बाइक्स में नजर आती हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम बेनेली इम्पीरियल 400: Engine Specification

जैसा कि पहले बताया गया है, कुछ साल पहले Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय क्लासिक 350 में कई सारे बड़े बदलाव किए थे, इनमें से एक जे -प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इंजन है। बाद में इसी इंजन को मीटियर 350 और हंटर 350 में भी इस्तेमाल किया गया। यह 349 cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन 6100 rpm पर 20.21 PS की पावर और 4000 rpm पर 27 Nm का टार्क पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़े: Pajero से भी ज्यादा फीचर्स के साथ आ रही Mahindra की ये SUV, मिलेगा तगड़ा माइलेज

दूसरी ओर, बेनेली इंपीरियल 400 में हाई पावर 374 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का मिलता है। हालांकि, यह इंजन क्लासिक की तरह ही 6000 rpm पर 21 PS की पावर और 3500 rpm पर 29 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम बेनेली इम्पीरियल 400: Features

फीचर्स की बात करें तो दोनों ही बाइक्स में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। हालाँकि, एक छोटा सा डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है जो आपको कुछ जरुरी जानकारी देखने में मदद करता है। इंपीरियल 400 में टैकोमीटर दिया गया है वहीं क्लासिक 350 में यूएसबी चार्जिंग सिस्टम है। इसके अलावा दोनों मॉडल में इनबिल्ट हैजर्ड लाइट स्विच भी है।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम बेनेली इम्पीरियल 400: Price

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.90 लाख रुपये से बढ़कर 2.21 लाख रुपये हो गई है। वहीं, बेनेली इम्पीरियल 400 का केवल एक ही वेरिएंट है, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.35 लाख रुपये है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।