भारत की अपनी कार और बाइक निर्माता कंपनी बजाज के पास एक बड़ी रेंज है, अब आप ये सोच रहे होंगे की बजाज ने कार कब लॉन्च की, तो बता दें की पिछले साल ही कंपनी ने अपनी एक cng कार को लॉन्च किया था, इस कार का नाम Bajaj Qute (RE60) है। आज आपको इस कार के फीचर्स की पूरी जानकारी दी जाने वाली है, ऐसे में पूरा आर्टिकल पढ़ना महत्वपूर्ण हो जाता है।
Bajaj Qute (RE60) स्पेसिफिकेशन्स
बेसिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाली Bajaj Qute (RE60) में 216 सीसी का DTSi engine दिया गया है। आपने इससे ताकतवर इंजन बाइक्स में देखे होंगे, लेकिन टेस्टिंग में कार की क्षमता के मुताबिक एक इंजन में बेहतर परफॉर्म किया है। ये 5500 आरपीएम पर 10.8bhp की पावर देता है, इसके अलावा इसमें 4000 आरपीएम पर 16.1Nm का टॉर्क देने की क्षमता भी है। इंजन को 5 Speed+1(R) मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
Bajaj Qute (RE60) फीचर्स
Bajaj Qute (RE60) फीचर्स के मामले में भी बेसिक ही है। इसमें 35 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसके अलावा बूटस्पेस भी दिया जाता है, हालांकि ये सिर्फ 20 लीटर का है। 70kmph की टॉप स्पीड आपको बाइक राइडिंग का अनुभव देने वाला है। Low Fuel Warning Light, Accessory Power Outlet, Height Adjustable Driver Seat, Vanity Mirror, Lane Change Indicator जैसे बेसिक फीचर्स को छोड़ दें तो इसमें और कुछ भी खास नहीं है।
ये भी पढ़ें: Urban Cruiser Hyryder और Kia Seltos में कौन देता है ज्यादा माइलेज, इंजन की भी जानकारी
Bajaj Qute (RE60) सस्पेंशन
Bajaj Qute (RE60) के फ्रंट और रियर में क्रमशः Twin Leading Arm और Semi Trailing Arm सस्पेंशन दिया जाता है। 3.5 मीटर का टर्निंग रेडियस कार को कम जगह में पार्क और भी घुमाने में सहूलियत प्रदान करेगा।
Bajaj Qute (RE60) डायमेंशन
लुक और डिज़ाइन देखने के बाद एक बाद का अंदाजा लगाना आसान है की इसका डायमेंशन नार्मल कारों के मुकाबले कम होने वाला है। Bajaj Qute (RE60) की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 2752mm, 1312mm और 1652mm है। 4 चार सीटर इस कार के व्हीलबेस की लंबाई 1925mm दी हुई है।
Bajaj Qute (RE60) कीमत
Bajaj Qute (RE60) को 3.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, इसके बारे में अगर आपको और जानकारी चाहिए तो नजदीकी शोरूम जा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी