Aprilia SR 160 ने बजाई OLA और Activa दोनों की बैंड, लड़को की बनी पहली पसंद

aprilia-sr160

स्कूटर के मामले में Aprilia कंपनी को भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जाती है। यह कंपनी अपने स्कूटर्स को एक अलग डिजाइन पर बनाती है। इसके साथ ही स्कूटर्स के इंजन की आवाज भी बाकी गाड़ियों से बिल्कुल अलग होती है। फिलहाल हल्की सी कंपनी की स्कूटर Aprilia SR 160 के बारे में बात करने जा रहे हैं। जब यह स्कूटर लांच हुई थी तभी से इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस कंपनी के स्कूटर की कीमत काफी ज्यादा होती है।

वहीं, इस खबर में हम आपको Aprilia SR 160 के बारे में वह सभी जानकारियां मुहैया करवाएंगे जो कंपनी के द्वारा बताई गई है। इसमें स्कूटर के फीचर्स से लेकर के कीमत और इंजन से लेकर के माइलेज सभी चीजें शामिल रहेंगी।

Aprilia SR 160 डिजाइन

कंपनी ने इस स्कूटर को ऑफ रोडिंग स्कूटर के तौर पर डिजाइन किया है। यानी कि इसकी बॉडी इतनी ज्यादा भारी नहीं है और इसका लुक काफी हद तक स्पोर्ट बाइकों के तरह देखने में लगता है।

Aprilia SR 160 इंजन

जैसा कि स्कूटर के नाम से ही पता चल रहा है इसमें आपको 159.5 cc की BSVI air-cooled इंजन देखने को मिल जाती है, जो  कि 7100 rpm पर 11.27 PS की पावर देने में सक्षम है। इसके साथ यह स्कूटर आपको सिर्फ एक सिलेंडर में देखने को मिलती है। इसके आगे वाले टायर में डिस्क ब्रेक और पीछे में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

ये भी पढ़े: मात्र 15 हजार में मिल रही Hero Splendor, साथ ही फ्री मिलेगी ये सुविधा

Aprilia SR 160 फीचर्स

फीचर्स के नाम पर कंपनी इस स्कूटर में आपको सिंगल चैन एबीएस सिस्टम, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, टाइम क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, और डिजिटल टेकोमीटर जैसी चीजें देखने को मिलती है। आगे इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर और सेल्फ स्टार्ट जैसी चीजें देखने को मिलती है।

Aprilia SR 160 माइलेज

कंपनी के दावों की माने तो यह स्कूटर लगभग 40 kmpl तक की माइलेज दे सकती है। साथी आपको इसमें 6 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है।

Aprilia SR 160 कीमत

कंपनी ने इस स्कूटर के टोटल 3 वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया है। जिसमें की बेसिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.32 लाख रूपये हैं। और टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.56 लाख रूपये हैं।

LATEST POSTS:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।