लड़कियों के लिए इंजन में बदलाव करके शोरूम पहुंची Hero Pleasure Plus, दीदी को…

hero-pleasure-plus-

ऑटोमोबाइल मार्केट के बाइक सेगमेंट में जो पकड़ Hero Motorcop की है, वही पकड़ स्कूटर मार्केट में Honda Motorcycle and Scooter India की है। Honda Activa को चुनौती देने के लिए मार्केट में एक के बाद एक कई नए स्कूटर लॉन्च किए गए, लेकिन फिर भी उनकी सेल्स एक्टिवा के मुकाबले काफी कम रही। आज हम आपको Hero Motorcop की रेंज में शामिल 110cc स्कूटर Pleasure Plus के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके इंजन को अपडेट कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है की इंजन के अपडेट होने के साथ ही परफॉरमेंस भी बेहतर होगी।

इंजन

Hero Pleasure Plus में 110.9 cc का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है। इस इंजन को Air cooled, 4-Stroke Single Cylinder OHC बेस पर डिज़ाइन किया गया है, जोकि नए एमिसन स्टैंडर्ड के मुताबिक चेंज हो चूका है। ये 7000 आरपीएम पर 8.1 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.70 Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।

माइलेज

हीरो मोटरकॉर्प की गाड़ियां माइलेज के मामले में बेहतर मानी गई हैं। दावे के मुताबिक Hero Pleasure Plus में 50kmpl माइलेज देने की क्षमता है और अगर इसमें मिलने वाले 4.8 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल कर दिया जाए तो 230 किलोमीटर जाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Maruti XL7 हुई लॉन्च, क्या नए इंजन को छोड़कर भारत में आने की प्लानिंग होगी सफल?

फीचर्स

Hero Pleasure Plus में दिए जाने वाले फीचर्स कीमत के हिसाब से सही माने जा सकते हैं। इसमें IBS (Integrated Braking System) के साथ बूट लाइट, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, ट्रिपमीटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट, पैसेंजर बैकरेस्ट, कैरी हुक, फ्यूल गेज और i3S शामिल है।

hero-pleasure-plus

सस्पेंशन

Hero Pleasure Plus के फ्रंट में Bottom link with spring loaded hydraulic dampers और रियर में Swing arm with spring loaded hydraulic dampers सस्पेंशन दिया गया है। स्कूटर के दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक दिया गया है, टायर साइज की बात करें तो फ्रंट 90/100-10 और रियर 90/100-10 है।

डायमेंशन

155 mm ग्राउंडक्लीयरेन्स के साथ Pleasure Plus में 1238 mm लंबा व्हील बेस मिलता है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 1769 mm, 704 mm और 1161 mm है।

कीमत

Hero Pleasure Plus को उत्तर प्रदेश में 71,138 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। 7,113 रुपये RTO चार्ज और 5,899 रुपये Insurance चार्ज के साथ इसकी ऑन रोड कीमत 84,150 रुपये तक जा सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।