अमेरिकी कार निर्माता कंपनी JEEP ने भारतीय कस्टमर्स को बड़ा झटका दिया है, झटके को इस प्रकार से समझ सकते हैं की कंपनी की टॉप सेलिंग Compass अब महंगी ही चुकी है। जी हाँ, कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कंपस की कीमत में 43 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी की गई है, कीमत में वैरिएंट के अनुसार बदलाव भी देखने को मिल रहा है। डीजल इंजन के साथ आने वाली इस कार के दो मॉडल्स के तहत पांच वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है।
कितनी बढ़ी है कीमत
JEEP Compass के टॉप मॉडल की कीमत 12.73 लाख रुपये (एक्स-शौरूम) से शुरू होती है, पहले ये कीमत 12.44 लाख रुपये से शुरू होती थी। कार के लिमिटेड (O) मॉडल की कीमत में 35 हजार रुपये का इजाफा किया गया है, इसके अलावा S (O) मॉडल की कीमत 38,000 रुपये तक की बढ़त देखने को मिल रही है। अगर आप लिमिटेड (O) 4×4 को खरीदते हैं तो इसके लिए पहले के मुकाबले 40 हजार रुपये अधिक देने होंगे। S (O) 4×4 के लिए 43 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।
स्पेसिफिकेशन्स
1956 सीसी 2.0L Multijet Diesel इंजन के साथ आने वाली JEEP Compass में 3750 आरपीएम पर 167.67bhp की पावर देने की क्षमता है। इसके अलावा इंजन 1750-2500 आरपीएम पर 350Nm का टॉर्क देने की ताकत भी है। इसे 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कार में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, बात माइलेज की करें तो इसे लेकर कंपनी 14.9kmpl दावा करती है। 5 सीटर इस कार में दिए जाने वाले फीचर्स भी एडवांस हैं।
ये भी पढ़ें: Thar के लिए मुसीबत बन रही है Force Gurkha, क्या Jimny बचा पाएगी अपना अस्तित्व!
सेफ्टी फीचर्स
JEEP Compass सेफ्टी के मामले में भी बेहद ही दमदार है, इसमें प्रमुख तौर पर सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स (Front Impact Beams) और ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) दिया जाता है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी