भारत में भी ग्लोबल और यूरो एनकैप की तरह कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम के लिए भारत एनकैप लेकर आया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 से भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम क्रैश टेस्ट मानदंड लागू हो सकता है। आपको बता दें, सभी ऑटो कंपनिया इसको लेकर काफी खुश है।
कंपनियों का मानना है कि ये एक अच्छी पहल है। पफेमस ऑटो कंपनियों जिनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और टोयोटा ने घरेलू उद्योग के लिए सही दिशा में आगामी भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम यानी बीएनसीएपी को एक साहसिक कदम करार दिया है। वाहन निर्माता कंपनियों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि देश में इससे सुरक्षित कारों के प्रोडक्शन को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं स्कोडा वाहन निर्माता कंपनी के मुताबिक भारत सरकार कार सुरक्षा में सुधार करने वाले सुरक्षा नियमों और नीतियों पर काफ़ी जोर दे रही है। इसको लेकर बोलते हुए स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सोलक ने भी सराहना की कि कार सुरक्षा में सुधार करने वाले सुरक्षा नियमों और नीतियों पर भारत सरकार अधिक जोर दे रही है।
ये भी पढ़ें: Automatic Climate Control कार के फीचर में क्यों शामिल किया जाता है, जानें क्या है इसका काम
कंपनी के अनुसार सेफ्टी एक महत्वपूर्ण पहलू है और इसपर इसका समर्थन देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भी किया और कहा कि सरकार के इस कदम का समर्थन करते हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगा। इसके साथ ही इस पहल के बारे में किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा कि भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के लिए यह कदम अच्छा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अधिसूचना का विश्लेषण करने के साथ ही दिशा में काम कर रही है।
भारत एनकैप एक ऐसी संस्था है, जो गाड़ियों को सेफ्टी रेटिंग देने का काम करती है। भारत एनकैप के मानदंडों को भारतीय सड़कों के हिसाब से खासतौर से बनाया जाएगा, ताकि लोगों को सेफ कार खरीदने में सहायता मिल सके। इसके अलावा कंपनियां, कार में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए अपनी नई कार की असेसमेंट कराती है।
Global NCAP के पास इन कार की रेटिंग के लिए अपनी कार को भेजना पड़ता है। हालांकि अब सरकार सेफ्टी के साथ लिए एक नई पहल लेकर आई है। भारत अब कार की सेफ्टी खुद ही करेगा और कार की सेफ्टी रेटिंग भी दे सकेगा। इस रिपोर्ट के मुताबिक़ इस रिपोर्ट को क्रैश टेस्ट रेटिंग Bharat NCAP की ओर से जारी किया जाएगा।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी