TVS Jupiter के नए वेरिएंट पर आया Activa 7G का ध्यान! फुल टैंक 300KM माइलेज…

TVS Jupiter

TVS Jupiter: स्कूटर मार्केट में आज भी सबसे अधिक डिमांड Activa की है, लेकिन एक खिलाडी ऐसा भी है जो धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर चूका है और अब इसका लाभ भी देखने को मिल रहा है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं TVS मोटर्स के बारे में, कंपनी ने पिछले साल ही अपने TVS Jupiter को लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था और वो रिकॉर्ड है 50 लाख यूनिट्स सेल का। बिलकुल सही पढ़ रहे हैं आप TVS Jupiter के 50 लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी हो चुकी है और इसी सफलता को सबके साथ साझा करने के लिए कंपनी ने कुछ नए मॉडल्स को पेश किए हैं, इसमें सबसे बड़ा नाम TVS Jupiter ZX SmartXonnect का सामने आ रहा है।

एडवांस फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ आने वाले इस स्कूटर के आने से एक्टिवा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है, आइए विस्तार से जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में, जो अपने आप में बेहद ही खास हैं

इंजन

TVS Jupiter ZX SmartXonnect में कंपनी ने 109.7 सीसी Single cylinder, 4 stroke, CVTi, fuel injection इंजन दे रखा है, इसमें 7500 आरपीएम पर 7.88 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.8 Nm का पीक टॉर्क देने की ताकत मौजूद है

ये भी पढ़ें:मोदी की इस खुफिया कार के बारे में जान चीन के राष्ट्रपति भी हुए हैरान! जासूसी के लिए भेजे J-20 विमान

फीचर्स

Jupiter ZX SmartXonnect में फीचर्स को दमदार बनाने की कोशिश हुई है, इसमें डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक और बूट लाइट जैसी खूबियां भी शानदार अंदाज में मिल रही है बीएस VI एमिसन पर आने वाली इस स्कूटर में किक और सेल्फ दोनों का विकल्प मिल रहा है। अगर आप इसके फ्यूल टैंक को फुल करते हैं फिर 300 किलोमीटर तक का सफर तय किया सकता है। इसका मतलब ये है की Jupiter ZX SmartXonnect में 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और ये 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है

कीमत

Jupiter ZX SmartXonnect को भारतीय स्कूटर मार्केट में 87,123 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके साथ कई बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ये जाहिर तौर पर आपके लिए बचत कराने वाला है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।