महीने भर में 2023 Kia seltos ने तोड़े 30 हजार बुकिंग के रिकॉर्ड, जानें किस वेरिएंट की बढ़ी डिमांड

2023-kia-seltos

फेमस वाहन निर्माता कंपनी किया इंडिया ने घोषणा किया है कि उन्हें सिर्फ एक महीने में 2023 किया सेल्टोस के लिए 31,716 बुकिंग मिली हैं। नई सेल्टोस की प्री-बुकिंग 14 जुलाई को शुरू हुई थी और 2019 के बाद से किया ने 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेची हैं। 2023 किया सेल्टोस की कीमत वर्तमान में 10.89 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक (एक्स शोरूम प्राइस) जाती है। (2023 Kia seltos)

किया इंडिया के अनुसार, लगभग 55 प्रतिशत बुकिंग उच्च-स्तरीय ट्रिम्स (HTX से आगे) के लिए हैं। किया ने प्यूटर ऑलिव नाम से एक नया रंग भी लॉन्च किया है। अब तक इसकी करीब 19 फीसदी बुकिंग भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि किया ने 2023 के लिए 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को नए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से एक्सचेंज किया है, जिसमें 158 बीएचपी की शक्ति और 253 एनएम टॉर्क मिलता है। वहीं इसे 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है।

1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इसमें आपको मिलते हैं। दोनों इंजन लगभग 115 बीएचपी की अधिकतम शक्ति उत्पन्न करते हैं। साथ ही यह डीजल इंजन 250 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है और 6-स्पीड iMT या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके अलावा टर्बो-पेट्रोल इंजन 44 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स/ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के उपलब्ध है।

ये भी पढ़े: नई फीचर्स और इंजन पावर के साथ बाजार में एंट्री मारने को तैयार बैठी है Maruti Suzuki Alto, मॉडल देख घूम जाएगा दिमाग

सेल्टोस में सबसे बड़ा बदलाव एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम या ADAS का है। दरअसल कॉम्पैक्ट एसयूवी अब 17 ADAS फीचर्स के साथ आती है, जैसे कि फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल के साथ स्टॉप एंड गो, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, सेफ एग्जिट वार्निंग, और हाई बीम असिस्ट।

इसके अलावा एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी अपडेट किए गए हैं। सेल्टोस में एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, हेडलैंप और टेल लैंप का एक नया सेट मिलता है। वहीं बंपर को भी अपडेट कर दिया गया है और पीछे की तरफ अब एक लाइट बार है। बता दें कि अब इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके साथ ही सेल्टोस के केबिन को नए डैशबोर्ड डिजाइन और सेंटर कंसोल लेआउट के साथ अपडेट किया गया है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।