380 शब्दों में समझें Skoda Slavia की पूरी कहानी, मिलेगी माइलेज की जानकारी

skoda-slavia

सेडान बॉडी पर आने वाली Skoda Slavia के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी लेकर आ चुके हैं हम आपके लिए साथ ही जानेंगे की क्या है इस कार की शुरुआती कीमत। चलिए एक-एक करके जानते हैं Skoda Slavia के बारे में। 5 सीटर इस कार में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही दमदार और शानदार हैं, सिर्फ यही नहीं कार के सेफ्टी फीचर्स भी उच्च स्तर के दीए हुए हैं।

1498 सीसी का 1.5 L TSI Petrol इंजन 5000-6000 आरपीएम पर 147.52bhp की पावर और 1600-3500 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जोकि ड्राइविंग का मजा बढ़ाने वाला है। कार में Dry Double Clutch के साथ Fwd ड्राइव की सुविधा भी मिल जाती है।

नए एमिसन स्टैण्डर्ड BS VI 2.0 के अनुसार आने वाली सैल्विया में 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है और कंपनी जो क्लेम करती है उसके मुताबिक ये 18.41kmpl का माइलेज देने की क्षमता लेकर आ रही है। कम्फर्ट स्तर को बेस्ट बनाने के लिए कार के फ्रंट में McPherson suspension with lower triangular links and stabiliser bar और रियर में Twist Beam Axle सस्पेंशन दिया हुआ है।

ये भी पढ़ें: नए अवतार में युवाओं को अपना दिवाना बनाने आ रही है Hyundai Alcazar और Creta, पढ़ें डिटेल्स

रियर एसी वेंट्स (Rear AC Vents), सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp), रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest), अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest), रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट (Rear Seat Centre Arm Rest), रिमोट ट्रंक ओपनर (Remote Trunk Opener), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), एक्सेसरी पपोवेर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), वेन्टीलेटेड सीट्स (Ventilated Seats), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), हीटर (Heater), अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering), पावर स्टीयरिंग (Power Steering) और पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front) की सुविधा मिलती है।

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक Skoda Slavia की कीमत इसमें दिए जाने वाले फीचर्स के हिसाब से काफी सही हैं, अगर अभी आप इसे लेने जाते हैं तो बेस मॉडल के लिए 11.39 लाख रुपये देने हो सकते हैं, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।