Top 10 SUV’s June 2023: जून 2023 में हुई कारों की बिक्री के आंकड़े हमने आपके साथ शेयर किए थे और इस आर्टिकल के माध्यम से बात हो उन 10 suv कारों के बारे में, जिन्होंने कस्टमर्स के बीच अपनी जगह बनाई है। सीधे शब्दों में कहें तो इस आर्टिकल के माध्यम से जून 2023 में बिकी टॉप 10 suv (top 10 suv) कारों की बात होने वाली है। दस कारों की लिस्ट में तीन गाड़ियों के साथ Maruti suzuki सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है, लेकिन पहले पायदान पर Hyundai Creta का नाम सामने आ रहा है। चलिए एक-एक करके आंकड़ों से समझते हैं।
जून 2023 की टॉप 10 एसयूवी कारों में पहले स्थान पर Hyundai Creta है, जून 2022 में इस कार की कुल सेल्स 13,790 यूनिट्स रही थी, जो इस साल 4.76 फीसदी बढ़कर 14,447 यूनिट्स हो चुकी है। इसी सेल के साथ एसयूवी मार्केट ने क्रेटा की हिस्सेदारी 14.21 फीसदी रही है। दूसरे नंबर पर है Tata Nexon, पिछले साल इस कार के कुल 14,295 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। नेक्सॉन की सेल में गिरावट देखने को मिल रही है, ये पिछले साल के मुकाबले 3.27 फीसदी गिरकर 13,827 यूनिट्स रह गई है। एसयूवी सेगमेंट में नेक्सॉन की हिस्सेदारी 13.60 फीसदी है।
लिस्ट में तीसरे स्थान पर Hyundai Venue काबिज है, इस साल जून में वेन्यू के कुल 11,606 यूनिट्स की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस कार की सेल्स में 12.45 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जून 2022 में वेन्यू के कुल 10,321 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
ये भी पढ़ें: अगर ऐसे फीचर्स के साथ आती है Maruti Alto Ev, तो बवाल मचेगा ही! अभी पढ़ें पूरी जानकारी
चौथे स्थान पर Tata Punch है, जून 2022 के 10,321 यूनिट्स से 5.53 फीसदी बढ़कर पंच की बिक्री जून 2023 में 10,990 यूनिट्स हो चुकी है। एसयूवी सेगमेंट में पंच की हिस्सेदारी 10.81 फीसदी है। पांचवे नंबर पर आती है Maruti Brezza, पिछले साल ही लॉन्च हुई ये कार लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड सेट कर रही है। जून 2022 में ब्रेज़ा के कुल 4,404 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बार 140.19 फीसदी बढ़कर 10,578 यूनिट्स हो चुकी है। इन आंकड़ों के साथ Brezza की हिस्सेदारी 10.40 फीसदी रही है। अन्य गाड़ियों में Grand Vitara, Scorpio N, Fronx, Sonet और XUV700 का नाम सामने आ रहा है। XUV700 को छोड़कर बाकी सभी कारों की सेल्स में वृद्धि देखने को मिल रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी