एक लाख रुपए से भी कम कीमत में मिलेगी Maruti की ये कार, जानें पूरी डिटेल

wagon-r-lxi

भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक मारुति (Maruti) है। आप अगर अपने लिए कोई नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट कम होने के चलते आप अपने लिए एक नई कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। आज हम आपके लिए मारुति की सेकेंड हैंड कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं, जो मार्केट से कम रेट में मिल जाएगी। तो चलिए आपको इसके बारे में और विस्तार से जानकारी देते हैं।

Wagon R LXI

भारतीय बाजार में Wagon R LXI कीमत 5.54 लाख रुपये एक्स -शोरूम से शुरू हो जाती है। साथ ही यह 24.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसमें आपको कुल 9 कलर का ऑप्शन मिल जाता है। साथ ही 1197 सीसी का इंजन है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। वहीं 1197 सीसी का इंजन 65.71bhp@5500rpm की पावर और 89Nm@3500rpm का टॉर्क भी पैदा करता है।

फीचर्स के तौर पर Wagon R LXI एक 5 सीटर कार है। वैगनआर एलएक्सआई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन,पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फॉग लाइट्स – फ्रंट, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, व्हील कवर, पावर विंडोज फ्रंट, पैसेंजर एयरबैग हैं।

Wagon R LXI

गुरुग्राम में यह कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली ये कार अब तक 97,206 किलोमीटर की दूरी तक कर चुकी है। आप इस कार को 1,06,000 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं मॉडल की बात करें तो कार का मॉडल 2010 का है।

ये भी पढ़े: ये है दुनियां की सबसे महंगी कार, क़ीमत चंद्रयान -3 मिशन का भी दोगुना?

Wagon R LXI

दिल्ली में ये कार ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। पेट्रोल से चलने वाली कार अब तक कुल 1,81,574 किलोमीटर का सफ़र पूरा कर चुकी है। आप इस कार को 85 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इसका मॉडल 2008 का है।

Wagon R LXI Price

ये कार दिल्ली में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। सीएनजी से चलने वाली यह वाहन 1,20,635 किलोमीटर अब तक चल चुकी है। आप 1 लाख 45 हजार रुपये में इस कार को खरीद सकते हैं। साथ ही इसका मॉडल 2011 का है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।