लॉन्च के 10 महीने बाद लीक हुए Toyota Urban Cruiser Hyryder के ये फीचर्स! नहीं…

toyota-urban-cruiser-hyryder

लॉन्च से ही भारतीय कार बाजार में अपना झंडा गाड़ रही Toyota Urban Cruiser Hyryder अपने आप में बेहद ही खास है। इस कार के फीचर्स सभी को पसंद आ रहे हैं और यही कारण है की टोयोटा मोटर्स की सालाना सेल में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है। 10.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 19.74 लाख रुपये लगने वाले हैं, आपके शहर में कार की सटीक कीमत नजदीकी डीलर से मिल जाएगी। जहां तक बात फीचर्स की है तो इसमें भी काफी कुछ नया देखने को मिल रहा है।

SUV बॉडी पर आने वाली Toyota Urban Cruiser Hyryder में बेसिक तौर पर मल्टी फंक्शनिंग स्टीयरिंग व्हील (Multi-function Steering Wheel), एलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), फ्रंट पावर विंडो (Power Windows Front) और पावर स्टीयरिंग (Power Steering) जैसी खूबियां मिल जाती हैं। रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सनरूफ (Sun Roof), मूनरूफ़ (Moon Roof), आउटसाइड रियर व्यू मिरर (Outside Rear View Mirror), टर्न इंडिकेटर (Turn Indicators) में इंटीग्रेटेड एंटीना (Intergrated Antenna), रूफ रेल (Roof Rail), LED DRLs, LED Headlights और LED Taillights जैसे फीचर्स भी अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में नजर आ रहे हैं।

1490cc के इंजन डिस्प्लेसमेंट कार की सबसे बड़ी ताकत है, इसमें 5500rpm पर 91.18bhp की पावर और 4400-4800rpm पर 122Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन के साथ इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग (ईपीएस), Ventilated Disc फ्रंट ब्रेक और Solid Disc रियर ब्रेक की सुविधा दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Hyundai Alcazar 2023 पहुंची शोरूम, इतने भी तगड़े फीचर्स नहीं देने थे भाई साहब

कार की लंबाई, चौड़ाई और उंचाई क्रमशः 4365mm, 1795mm और 1645mm है, इसके साथ 2600mm लंबा व्हील बेस भी दिया जा रहा है। सेफ्टी के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belt), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tyre Pressure Monitoring System), व्हीकल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (ESC), इंजन इम्मोबिलाइज़र (Engine Immobilizer), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स (Automatic Headlamps), EBD और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम (Central Locking System) जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।