लॉन्च पर ही आपस में भिड़े Skoda Kushaq और Slavia के इंजन! 16.24 लाख रुपये…

Skoda

स्कोडा (Skoda) ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कुशाक (Kushaq) एसयूवी और स्लाविया (Slavia) सेडान के नए वेरिएंट पेश किए हैं, जिसमें पॉवरफुल 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन है, जो पहले केवल टॉप-एंड स्टाइल और मोंटे कार्लो ट्रिम्स में ही दिया जाता था पर अब ये इस इंजन को लोअर ट्रिम एम्बिशन में भी उपलब्ध है। स्कोडा के कुशाक और स्लाविया भारत में इसके टॉप मॉडल हैं, और ब्रांड के लिए सबसे अच्छे सेलर हैं। हाल ही में अपडेट की गई स्लाविया का मुकाबला न्यू जेनरेशन की Hyundai Verna से होने की उम्मीद है, जिसे इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था

अधिक माइलेज और कीमत

स्कोडा की स्लाविया 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है जो 148 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क दे सकता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मौजूद है और इसे E20 फ्यूल पर चलने में सक्षम होने के साथ-साथ नए RDE टेक्नोलॉजी का पालन करने के लिए अपडेट किया गया है। स्कोडा कंपनी का दावा है कि यह अपडेटेड इंजन अब अपने पहले की तुलना में बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देगा । 1.5L TSI इंजन से लैस स्कोडा स्लाविया एम्बिशन मैनुअल वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.94 लाख रुपये है, जबकि स्लाविया एंबिशन वेरिएंट के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 16.24 लाख रुपये है। इसके आलावा, स्कोडा एम्बिशन ट्रिम का एक डुअल-टोन वर्शन भी पेश कर रही है जिसमें यही इंजन है, जिसकी कीमत आटोमेटिक वर्शन से 5,000 रुपये अधिक है।

ये भी पढ़ें:Mahindra Thar का सस्ता मॉडल आया मार्किट में, कीमत जान चौंक जायेंगे आप

वेरिएंट और कम्पटीशन

नई स्कोडा स्लाविया एम्बिशन 1.5-लीटर मॉडल नई Hyundai Verna के मिड-लेवल ट्रिम्स से कम्पटीशन का सामना करेगी, जो 1.5-लीटर एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड इंजन दोनों के साथ मौजूद हैं। एंबिशन ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत Hyundai Verna के मैनुअल SX और SX(O) वेरिएंट से ज्यादा है। हालांकि, Verna के टॉप-स्पेक SX(O) ऑटोमैटिक वेरिएंट की तुलना में यह लगभग 1 लाख रुपये कम महंगी है। स्कोडा ने इस इंजन को Kushaq SUV के एम्बिशन ट्रिम में भी पेश कराया है। 1.5-लीटर इंजन के साथ एंबिशन ट्रिम में मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एक जैसे इंजन वाले एम्बिशन ट्रिम के डुअल-टोन वर्शन की कीमत लगभग 16.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।