6,944 रुपये RTO चार्ज के साथ सामने आई TVS Raider की असली कीमत! आपके खाते…

TVS Raider

TVS Raider: ऑटो मार्केट में 125 सीसी डिस्प्लेसमेंट वाली गाड़ियों की संख्या कम है, लेकिन इसी फील्ड को टारगेट करने के लिए कुछ कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपको भारत में बिकने वाली एक स्पोर्ट्स बाइक के बारे बताने जा रहे हैं, कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ इस बाइक ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अभी जो बाइक आप देख रहे हैं इसका नाम है TVS Raider, पिछले साल ही लॉन्च हुई इस बाइक को लेकर आज की युवा पीढ़ी काफी उत्साहित है। चलिए जानते हैं की किन बेहतरीन खूबियों के साथ आती है Raider,

जिन्हे जानने के बाद ही आपको खरीदना चाहिए, पूरी तरह से स्पोर्ट्स बॉडी पर आने वाली TVS Raider में कंपनी ने कुछ एडवांस फीचर्स का सपोर्ट दिया है, जो शायद ही इनकी किसी भी गाड़ी में हो। 125 सीसी Air and oil cooled single cylinder, SI इंजन के साथ आने वाली रेडर में 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता है। बाइक का लुक आपको जाहिर तौर पर आकर्षित करने वाला है, लंबे सफर को आसान बनाने के लिए 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसे एक बार फुल करने पर 670 किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है।

इसका सीधा मतलब है की TVS Raider, 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, यही इस बाइक की सबसे बड़ी खूबी है। डिजिटल स्पीडोमीटर ट्रिपमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ एसबीएस ब्रेकिंग सिस्टम और राइडिंग मोड का विकल्प भी दिया जा रहा है। 5 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ आपको राइडिंग का पूरा मजा मिलने वाला है, नए अपडेट के मुताबिक इसे भी स्टार्ट करने के लिए केवल सेल्फ का विकल्प मिल रहा है। इसमें किक नहीं दिया गया है,

ये भी पढ़ें:स्पोर्टी लुक वाली Yamaha FZ-X की अदाओं पर आया लड़कों का दिल! अब जान लोगी क्या?

TVS Raider को 86,803 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, ये 6,944 रुपये rto चार्ज और 6,392 रुपये इन्सुरेंस के साथ 1,00,139 रुपये तक जाती है। अगर आप फाइनेंस का चयन करते हैं फिर 2,896 रुपये मासीक emi आपके लिए बेहतर हो सकती है, इसके बारे में बाकी की जानकारियां आप अपने नजदीकी tvs शोरूम ले सकते हैं

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।