Tata मोटर्स की तिजोरी भरने को तैयार हुई Nexon! तगड़े लुक ने चुराया लड़कियों…

Tata Nexon

कम कीमत में दमदार गाड़ियां बनाने के मामले में अब Tata motors का नाम भी जुड़ चूका है, कंपनी एक के बाद एक नई कारों को लॉन्च कर रही है और कुछ के अपडेटेड वेरिएंट भी। टाटा के बेड़े में मौजूद दमदार गाड़ियों में सबसे पहला नाम आता है Tata Nexon का, इस कार के अबतक कई वेरिएंट लॉन्च किए जा चुके हैं और आगे भी होने वाले हैं। पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट में ये बात सामने आयी की कंपनी ने Tata Nexon के एक और नए मॉडल को तैयार कर लिया है, इसे भी जल्द ही सबके सामने पेश किया जाएगा। लेकिन फीचर्स को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आयी है, हालाँकि ये उम्मीद है की ये मौजूदा वेरिएंट से भी मेल खाने वाले हैं, तो फिर चलिए जानते हैं की कौन-कौन की खूबियां मिल रही हैं Tata Nexon में और क्या है इसकी शुरुआती कीमत,

इंजन

टाटा मोटर्स भी मारुती सुजुकी की तरह अपनी लगभग सभी गाड़ियों के लिए नए इंजन बना रहे हैं और यही क्रम आगे भी जारी रहने वाला है, Tata Nexon के डीजल वेरिएंट में 1497 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, इसे 1.5l Turbocharged Revotorq बेस पर डिज़ाइन किया गया है, इसमें 1500-2750 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क और 3750 आरपीएम पर 113.42bhp की पावर देने की क्षमता मौजूद है।

फीचर्स

टाटा की गाड़ियों फीचर्स के मामले में बाकी सभी निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं, इस गाड़ी में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स दिया गया है। पावर स्टेरिंग, एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग जैसी बेसिक खूबियां भी अपने सर्वश्रेष्ठ अंदाज में दी जा रही हैं। ये सीधे तौर पर आपकी सेफ्टी में कई गुना इजाफा करेंगी, कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए कार में 350 लीटर का बड़ा बूटस्पेस दिया गया है। लंबे सफर को आसान बनाने के लिए कार में 44 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, दावे के मुताबिक Tata Nexon, एक लीटर डीज़ल में 24 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है

ये भी पढ़ें:Honda CB350 की लौन्चिंग से मचा धमाल, जमकर बढ़ने लगी सेलिंग

कीमत

5 सीटर Tata Nexon को 7.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके टॉप मॉडल की शुरुआती कीमत 14.35 लाख रुपये तय की गयी है

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।