NEXA के बाहर लगी भीड़ देख Maruti Baleno हुई खुश, देख बोले लड़के “जान दे देंगे”

maruti-baleno

देश की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki के पोर्टफोलियो में शामिल गाड़ियों की लिस्ट लंबी है और आगे भी नए प्लेयर्स की एंट्री होने जा रही है। इस लिस्ट में कुछ एक नाम ऐसे भी हैं, जिन्हें हर बार एक समान प्यार और स्नेह मिला है। उसी लिस्ट से एक नाम को लेकर हम आज आपके साथ जानकारी शेयर करने वाले हैं। ये है ऑल टाइम फेवरेट Maruti Baleno, हैचबैक सेगमेंट की इस प्रीमियम कार के बारे में लगभग सभी को जानकारी है। इस आर्टिकल के माध्यम से कार के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, डायमेंशन, सेफ्टी और कीमत की जानकारी मिलने वाली है। चलिए शुरू से शुरू करते हैं और जानते हैं, भारतीय मार्केट की सबसे पसंदीदा हैचबैक कार Maruti Baleno के बारे में।

फीचर्स

5 सीटर Maruti Baleno में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही एडवांस हैं और इन्हे समय के अनुसार अपडेट भी किया जाता रहा है। कार में शुरुआती तौर पर,

पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front)
पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear)
एयर कंडीशनर (Air Conditioner)
हीटर (Heater)
अडजस्टेबल स्टीयरिंग (Adjustable Steering)
ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control)
लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light)
एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet)
रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest)
Rear AC Vents
Seat Lumbar Support

क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)
पार्किंग सेंसर (Parking Sensors)
स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry)
कीलेस एंट्री (KeyLess Entry)
इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button)
वॉइस कंट्रोल (Voice Control) और
USB Charger जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Bajaj की सेना में शामिल हुए दो नए सिपाही Genie और Swing, करतब देख छूट जाएंगे पसीने

स्पेसिफिकेशन

1.2 L K Series Engine के साथ आने वाली Maruti Baleno में 1197cc का डिस्प्लेसमेंट मिलता है। ये 6000 आरपीएम पर 88.50bhp की पावर और 4400 आरपीएम पर 113Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स की सुविधा दी जाती है।

डायमेंशन

Maruti Baleno की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm और उंचाई 1500mm है। 318 लीटर का बूटस्पेस आपके कम्फर्ट स्तर में इजाफा कर देता है।

सेफ्टी

Maruti Baleno में सेफ्टी का खास ख्याल रखते हुए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
ब्रेक असिस्ट (Brake Assist)
सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
पावर डोर लॉक (Power Door Locks)
चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm)
ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag)
पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag)
साइड एयरबैग (Side Airbag)
क्रैश सेंसर (Crash Sensor)
इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning)
ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps)
EBD और
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) दिया गया है।

कीमत

Maruti Baleno को 6.61 – 9.88 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। कार की ऑन रोड कीमत को जानने के लिए नजदीकी शोरूम विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।