महिंद्रा XUV300 भारत में बिकने वाली एक ऐसी कार, जो समय के मुताबिक और भी दमदार होती जा रही है। इस कार को महिंद्रा की टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में भी देखा गया है, जोकि काफी सही है। इसकी सबसे बड़ी बात है सेफ्टी, जो बातें NCAP की ओर से कही जा रही हैं, उनके मुताबिक XUV300 भारत की सबसे सेफेस्ट कारों में से एक है और इसने क्रैश टेस्ट में पांच स्टार हासिल किए हैं।
यहां तक कि XUV300 में डीजल इंजन का ऑप्शन भी इस सेगमेंट में सबसे किफायती माना जा रहा है। सिर्फ यही नहीं, कंपनी इस इसकी रेंज का विस्तार करते हुए एक इलेक्ट्रिक मॉडल को भी लॉन्च किया था, जोकि XUV400 EV के नाम से जाना जाता है। बात पावर और इंजन क्षमता की करें तो डीज़ल इंजन का टॉर्क 300Nm है, जो आपको इसके एक सेगमेंट से ऊपर की कारों में मिलने वाले टॉर्क से ज्यादा है।
यहां तक कि पेट्रोल इंजन का टॉर्क फिगर भी सेगमेंट में सबसे बेहतर देखने को मिला है। ऐसी ही और भी तमाम खूबियों में XUV300 इस सेगमेंट में एकमात्र ऐसी कार है जो टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है, हलांकि अब जो गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं उनमें ये सुविधा आम बात हो गई है। कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें
- हिल होल्ड कंट्रोल (Hill Hold Control)
- सात एयरबैग्स (7 Airbags)
- अडजस्टेबल सीट्स (8 Way Adjustable Front Seats)
- ऑटोमैटिक ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Dual Zone AC)
- सनरूफ (Electrically Adjustable Sunroof)
- क्रूज कंट्रोल (Cruise Control)
- ऑटो हेडलैंप (Automatic Head Lamps (Halogen Projector)
- LED DRLs (Daytime Running Lights)
- सेंसर से लैश वाइपर (Rain Sensing Wipers)
- Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)
- कैमरा (Reverse Camera)
- कीलेस एंट्री (Keyless Entry)
- Electronic Stability Program (ESP)
- Engine Start/Stop Button
- Leather Wrapped Steering Wheel & Gear Knob
- ग्लोव बॉक्स (Cooled Glove Box) और
- टच स्क्रीन डिस्प्ले (Touch Screen Display) की सुविधा मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: 68 वैरिएंट्स में आने वाली Tata Nexon की खुल गई किस्मत! अब तो 24.08 kmpl…
यह फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ रेंज-टॉपिंग ट्रिम में छह एयरबैग भी प्रदान करता है, जबकि सभी चार डिस्क ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, रियर डिफॉगर, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और लोड-लिमिटर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, पैनिक ब्रेकिंग सिग्नल, इम्मोबिलाइज़र और पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच के सपोर्ट से कार सुरक्षित हो जाती है।
Latest posts:-
- 350 शब्दों में समझें IBW 2023 में लॉन्च हुई Kawasaki W175 Street की पूरी कहानी
- Maruti FRONX के इस मॉडल की डिमांड सबसे अधिक, 8.72 लाख रुपये है कीमत!
- Yamaha R15 V4 2024 के फीचर्स जानने वालों की लगी लाइन, यहां खुल गया पिटारा
- Maruti Suzuki इस कार पर 53,000, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख तक का मिल रहा बंपर छूट, जानें डिटेल्स
- लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है Bajaj Pulsar 400? यामाहा की बजेगी बैंड