Activa 7G की लॉन्च पर लगा ग्रहण, Hero Xoom 110 ने फुल टैंक 250km माइलेज देकर…

Hero Xoom 110

लॉन्च के साथ ही Activa को चुनौती दे रहे Hero Xoom 110 स्कूटर ने अपनी परफॉरमेंस से सभी को हैरान कर दिया है। इसके फीचर्स भी काफी दमदार हैं, अभी हम आपको इसमें मिलने वाली खूबियां भी बताने जा रहे हैं। चलिए बिना देर किए जानते हैं की क्या खास है इस दमदार स्कूटर में और क्या है इसकी शुरुआती कीमत,

इंजन

Hero Xoom 110 में 110.9 सीसी का Air-cooled, 4 Stroke, SI इंजन दिया गया है, ये 8.70 Nm का टॉर्क और 8.161 Ps की पावर देने का दावा करता है। कस्टमर्स से मिले रिव्यु के आधार पर ये बात सामने आई है की स्कूटर का इंजन काफी शानदार है,

माइलेज

हीरो मोटर्स की गाड़ियां हमेशा से ही माइलेज के लिए जानी-जाती रही हैं और Xoom 110 को लेकर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। दावे के मुताबिक इसमें एक लीटर पेट्रोल भरने पर 45 से 50 किलोमीटर तक जाया जा सकता है, यानी की ये 45 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है

कीमत

Hero Xoom 110 को भारतीय स्कूटर मार्केट में 71 हजार रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, अगर टॉप मॉडल खरीदते हैं फिर ये कीमत 79 हजार रुपये तक जाती है। कंपनी ने कुछ बेहतरीन फाइनेंस प्लान भी जारी किए हैं, इसमें एक प्लान के मुताबिक आप 2,456 रुपये की emi का विकल्प चुन सकते हैं

ये भी पढ़ें:लॉन्च के लिए तैयार खड़ी Maruti Jimny के EV मॉडल ने ब्रिटेन में किया हंगामा! 134.2 Nm का टॉर्क…

फीचर्स

स्कूटर मार्केट में फीचर्स को लेकर अभी तक Honda Activa का दबदबा रहा है, लेकिन Xoom 110, इससे एक कदम आगे निकल चूका है। इसमें डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा दी जा रही है, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन जैसी खूबियां भी मिल रही हैं, ये जाहिर तौर पर आपको आकर्षित करने वाली हैं। लंबे सफर को आसान बनाने के लिए 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है, जिसे एक बार फुल करने पर 200 से 250 किलोमीटर की यात्रा हो सकती है। Xoom 110 के दोनों टायर्स में ड्रम ब्रेक सपोर्ट दिया जा रहा है, इससे सेफ्टी बढ़ने वाली है, Xoom 110 को टक्कर देने के लिए अगले महीने Honda Activa के एक नए वेरिएंट को लॉन्च किया जा रहा है, इसे Activa 7G के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना होगा की इस रेस में कौन आगे निकलता है और कौन पीछे छूट जाता है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।