TVS Sport 2023 के साथ सड़कों पर रैला काटते दिखे लड़के! 1,890 रूपए की emi पर…

TVS Sport

एक समय अपनी दमदार माइलेज वाली TVS Sport बाइक के लिए सुर्ख़ियों में रहे TVS मोटर्स ने आज की मांग को देखते हुए अपने बाइक्स को नया रूप देना शुरु कर दिया है। बाइक लेने का सपना देखने वालों के लिए ये खबर खास हो सकती है, क्योंकि इसके माध्यम से हम आपको TVS Sport के अभी बेसिक फीचर्स को बताने जा रहे हैं और जानेंगे की क्या है इसकी शुरुआती कीमत,

इंजन

TVS Sport में जिस इंजन को दिया गया है, उसने अबतक काफी बेहतर परफॉर्म किया है, लेकिन कुछ कस्टमर्स ने इसे लेकर शिकायत की है। उनके अनुसार बाइक शूरु में सही रहती है, लेकिन कुछ साल बाद इसमें आवाज आने लगती है। इसी समस्या पर ध्यान देते हुए कंपनी ने BS VI फेज़ 2 के साथ सबकुछ सही कर लिया है। अब आपको शायद ही आपको ऐसी किसी परेशानी का सामना करना पड़े, कंपनी अपनी इस बाइक में 109.7 सीसी का Single Cylinder, 4 Stroke, fuel injection , air cooled spark ignition इंजन लेकर आ रही है। इसमें 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता है

माइलेज

TVS Sport को जिस बात के लिए जाना जाता है, वो इसकी माइलेज है। दावे के मुताबिक इसमें एक लीटर पेट्रोल भरने पर 70 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। नए वेरिएंट में ये और भी बेहतर होने वाला है,

फीचर्स

कम्यूटर बेस पर डिज़ाइन हुई TVS Sport में ड्रम ब्रेक का सुपोर्ट दिया गया है, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर के साथ एसबीएस और फ्यूल गेज की सुविधा भी मिल रही है। इसे स्टार्ट करने के लिए सेल्फ और किक दोनों ही विकल्प दिए जा रहे हैं, कंपनी इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक देती है, एक बार इसे फुल करने पर 700 किलोमीटर तक की यात्रा हो सकती है

ये भी पढ़ें:Bajaj Platina के Sports मॉडल से पहले ही Platina 110 में हुआ…! अब 70kmpl माइलेज

कीमत

TVS Sport को भारतीय बाइक मार्केट में 53,875 रुपये की शुरुआती कीमत में आ रही है, टॉप मॉडल के लिए 63,490 रुपये देने होंगे। फाइनेंस और ऑफर की जानकारी के बारे में और जानकारी के लिए आप कंपनी के नजदीकी शोरूम या फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। वहां EMI से जुड़ी विस्तृत सुचना भी मिल जाएगी

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।