Bajaj Pulsar NS160 बनी देश की पसंदीदा बाइक, खूबियां मचा रही हैं शोर

bajaj-pulsar-ns160

बजाज ऑटोमोबाइल्स द्वारा लांच की गई स्पोर्टी लुक की अपडेटेड बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160) बाइक उन पॉपुलर बाइक्स में से एक है जो भारत में सबसे ज्यादा बिकती है, और जिसके राइड के बाइक लवर्स दिवाने है।

बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160) डिज़ाइन:

बाइक मस्कुलर बॉडी के साथ काले क्रोम, ग्रे और कार्बन फाइबर फ़िनिश डिज़ाइन के साथ दमदार लुक में आती है। साथ ही बात करे बाइक के डायमेंशन की
तो Bajaj Pulsar NS160 की लंबाई- 2017 मिमी, चौड़ाई-804 मिमी, ऊंचाई- 1060 मिमी, व्हीलबेस- 1372 मिमी और इसका वजन 152 किग्रा है।
बाइक में चार खूबसूरत कलर ऑप्शन मिलते है जिसमे एबोनी ब्लैक, पर्ल मेटालिक वाइट, पेवटर ग्रे और वाइन रेड है।

बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160) इंजन:

बजाज पल्सर NS160 में 160.3 सीसी का ऑयल कूल्ड, ट्विन स्पार्क, 4-वाल्व FI DTS-i इंजन दिया गया है। जो 9000 आरपीएम पर 17.2 PS और 7250 आरपीएम पर 14.6 Nm टॉर्क देता है। कंपनी ने बाइक में ऑयल कूल्ड तकनीक दिया है जो इसके इंजन को ठंडा रखता है साथ ही इसमें बढ़िया एवरेज के लिए फ्यूल इंजेक्शन तकनीक भी मिलता है। बाइक में 12 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है जो दूर के सफर को आसान बनाता है और इसका दावा किया माइलेज 45 km/L है। बाइक के परफॉर्मेंस की बात करें तो यह बाइक मात्र 14.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसका टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है।

ये भी पढ़ें: Activa के लिए काल बनकर आ रहा है TVS NTORQ 125, माइलेज और कीमत सुन शोरूम में लगी भीड़

बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160) फीचर्स:

बाइक में 300 मिमी सर्कुलर डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क ब्रेक है , सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल एबीएस है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील है ,जो आगे और पीछे 100/80 और 130/70 सेक्शन एमआरएफ नाइलोग्रिप जैपर रबर में लिपटी ट्यूबलेस टायर है। बाइक के अपडेटेड फीचर्स में H4 ब्लू टिंज (12V 55/60W), AHO के साथ (ऑटो हेडलैम्प्स ऑन), एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो स्पीडोमीटर, ईंधन गेज और ट्रेवल इंफॉर्मेशन दिखाता है। एक हैलोजन हेडलैंप और एलईडी टेललैंप है। इतने खूबियों के साथ बजाज पल्सर NS160 (Bajaj Pulsar NS160) की कीमत 1,24,611 रुपये से शुरू होती है और 1,37,561 रूपए तक जाती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।