Kia seltos 2023: भारत में बढ़ती suv कारों की डिमांड को लेकर एक और आंकड़ा सामने आ रहा है, जिसे जानने पर आप भी हैरान हो सकते हैं। अभी जिस कार के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसने महज 2 महीने में 50,000 यूनिट्स की बुकिंग हासिल कर ली है। इस कार का नाम Kia seltos है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ ने हाल ही में इस कार का नया एडिशन (facelift) लॉन्च किया है। खास तौर पर कार के फीचर्स को अपडेट किया गया है, जोकि पहले के मुकाबले कई गुना बेहतर हो चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से किआ सेल्टोस (पुराने) की 4 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। निर्यात के मामले में किआ ने अब तक इस कार की 5,47,000 यूनिट्स बेचे हैं, बात नए मॉडल की करें तो लॉन्च के दो महिन्बे के भीतर इस कार के 50,000 ग्राहकों बन चुके हैं, जिसमें से 77 प्रतिशत इसके टॉप-एंड वेरिएंट को खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। बाकी ने कार के एडवांस्ड सेफ्टी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) वाले वेरिएंट को बुक किया, जोकि सभी मामलों में शानदार है।
कीमत और माइलेज
किआ इस कार की बुकिंग 14 जुलाई 2023 से ले रही है। भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत 10.90 लाख से 20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, कार में ADAS लेवल 2 समेत 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर डीजल/पेट्रोल/टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 114hp की पावर और 250nm का टॉर्क पैदा करता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस कार में 19kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने भारतीय ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, अब Thar के लिए देने होंगे इतने पैसे!
फीचर्स
Kia seltos में ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रियर एसी वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री, वॉयस कमांड, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, पैनोरमिक सनरूफ, एलईडी लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ और भी तमाम स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Kia seltos में फीचर्स तो तगड़े हैं ही, इसके साथ कार में सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है। इसमें एबीएस, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसी खूबियां उपलब्ध हैं। भारतीय कार मार्केट में Kia seltos का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट से होने वाला है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी