बाइक मार्केट की बेहतरीन माइलेज वाली गाड़ियों की लिस्ट में जिस बाइक का नाम सबसे पहले लिए जाता है, वो है Bajaj Platina 110, अपनी परफॉरमेंस से सभी का ध्यान खींचने वाली ये बाइक एक के बाद एक नए अपडेट लेकर आती रही है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की सूचना देने वाले हैं।
115.45 cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Platina 110 को DTS-i, Natural air cooled बेस पर बनाया गया है। ये इंजन 7000 आरपीएम पर 8.60 PS की पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का टॉर्क देता है। फ्रंट टायर में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक लेकर आने वाली इस बाइक में नए अपडेट के तहत सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा जोड़ी गई है।
10.5 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता, आपको बिना किसी परेशानी के लंबे सफर की ओर लेकर जाने वाली है। कंपनी के दावे के मुताबिक Platina 110, एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर तक जा सकती है। यानी की इसमें 70kmpl माइलेज देने की क्षमता है, जोकि इस परफॉरमेंस के साथ किसी और बाइक में मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है।
बात फीचर्स की करें तो Platina 110 में डिजिटल (स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर) दिया गया है। DRLs के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा सफर को सुरक्षित बनाने वाली है। इसे स्टार्ट करने के लिए किक और सेल्फ दोनों ही विकल्प मिलते हैं। अन्य फीचर्स में एबीएस इंडिकेटर (ABS Indicator), गियर इंडिकेशन (Gear indication), Gear Guidance, इलेक्ट्रिकल सिटस्म (Electrical System – DC system) मिलता है।
डायमेंशन की बात करें तो Platina 110 की,
चौड़ाई (Width) 713 mm
लंबाई (Length) 2006 mm
हाइट (Height) 1100 mm
सैडल हाइट (Saddle Height) 807 mm
ग्राउंडक्लीयरेन्स (Ground Clearance) 200 mm और
व्हीलबेस (Wheelbase) 1255 mm है।
Platina 110 के फ्रंट में Hydraulic, Telescopic Type, 135mm travel और रियर में SOS with nitrox canister Rear wheel stroke of 110 mm का सस्पेंशन दिया गया है। चैन ड्राइव सिस्टम के साथ 90kmph की टॉप स्पीड और फ्रंट में 240 mm का डिस्क ब्रेक, रोमांच का मजा देने वाला है। हैलोजन हेडलैंप, टर्न सीग्नल लैंप, टेललाइट के साथ की सुविधा भी दी गई है।
भारत में Platina 110 को 70,720 – 73,933 रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीद सकते हैं, इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी नजदीकी शोरूम से प्राप्त की जा सकती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी