लॉन्च से 12 दिन पहले लीक हुए Honda Elevate के फीचर्स, 381 शब्दों में समझें पूरा खेल

honda-elevate

मौजूदा वक़्त की सबसे चर्चित SUV कार Honda Elevate अगले महीने के पहले हफ्ते में दस्तक देने जा रही है, ऐसे में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानने की इच्छा सभी में हो रही है। कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कार के किसी भी फीचर को जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ जानकारियां लीक हो रही हैं, जिनके मुताबिक 2023 Honda मिड-साइज़ SUV में अपराइट फ़ेशिया (upright fascia), इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ हेडलैम्प्स, एक ग्रिल (wide grille), फॉग लाइट्स (fog lights), एयर डैम ( air dam), ब्लैक-आउट एलॉय व्हील्स (blacked-out alloy wheels), बॉडी क्लैडिंग (body cladding), फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, रूफ रेल्स (roof rails), ब्लैक बी-पिलर्स (black B-pillars), शार्क-फिन एंटीना (shark-fin antenna), टेलगेट-माउंटेड नंबर प्लेट रिसेस (tailgate-mounted number plate recess), इंटीग्रेटेड स्पॉइलर (integrated spoiler), रियर वाइपर और वॉशर (rear wiper and washer), एक हाई-माउंटेड स्टॉप-लैंप (high-mounted stop-lamp)और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ ( electric sunroof) जैसी खूबियां दी जा सकती है।

सेफ्टी के लिए कार में चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks), साइड एयरबैग (Side Airbag), पैसंजर एयरबैग (Passenger Airbag), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), साइड इम्पैक्ट बीम्स (Side Impact Beams), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats), फ्रंट इम्पैक्ट बीम्स (Front Impact Beams), EBD, रियर कैमरा (Rear Camera), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (Blind Spot Monitor) और एक 360 View Camera दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Mahindra के दिल्ली शोरूम से लीक हुए Bolero Neo Plus के फीचर्स! बिना पैसे दिए अभी..

बाकी अन्य फीचर्स के तौर पर LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights, रूफ रेल (Roof Rail), एलाय व्हील (Alloy Wheels), रियर स्पॉइलर (Rear Spoiler), सनरूफ (Sun Roof), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment), लेदर स्टीयरिंग व्हील (Leather Steering Wheel), लेदर सीट्स (Leather Seats) और टैकोमीटर (Tachometer) की सुविधा दी जा सकती है।

5 सीटर होंडा Honda Elevate में 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड इंजन के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता। Honda Elevate का मुकाबला Maruti Suzuki Grand Vitara, Hyundai Creta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun से हो सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।