पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुई MG ZS EV से जुड़े कुछ आंकड़े सामने आ रहे हैं, ये देखकर जाहिर तौर पर कंपनी काफी खुश होगी। हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई की MG ZS EV के 10 हजार यूनिट्स की सेल भारत में पूरी हो चुकी है, जोकि अपने आप में बड़ी बात है और खासकर के इलेक्ट्रिक कार के लिए। कार के फीचर्स कीमत की हिसाब से काफी सही हैं और यही बात भारतीय कस्टमर्स को MG के शोरूम की ओर लेकर जा रही है। चलिए एक नजर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर घुमाते हैं।
सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आने वाली इस ZS EV में Permanent Magnet Synchronous Motor लगा हुआ है। इसमें 174.33bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क देने की क्षमता है। कार में मिलने वाली 50.3 kWh की लिथियम आयन बैटरी इसकी सबसे बड़ी ताकत है, कंपनी ऐसा दावा करती है की बैटरी के एक बार फुल चार्ज होने पर 461 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। यानी की MG ZS EV, 460km की रेंज देने में सक्षम है। जहां तक बात चार्जिंग टाइम की है तो A.C पावर से कार को चार्ज करने पर 9 घंटे का समय लगता है और D.C पावर के साथ महज एक घंटा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसे ड्राइव करना और भी आसान हो जाता है।
23.38 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली MG ZS EV के फ्रंट और रियर दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam के साथ दो अलग-अलग सस्पेंशन मिलते हैं। 2585mm लंबे व्हील बेस के साथ कार की लंबाई 4323mm, चौड़ाई 1809mm और उंचाई 1649mm रखी गई है।
ये भी पढ़ें: Mahindra XUV100 को देखते ही Tata Nexon और Creta को लगा 440v का झटका
MG ZS EV में एडवांस फीचर्स के तौर पर हीटर (Heater), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), पावर स्टीयरिंग (Power Steering), एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), ट्रंक लाइट (Trunk Light), वैनिटी मिरर (Vanity Mirror), एक्सेसरी पावर आउटलेट (Accessory Power Outlet), लो फ्यूल वार्निंग लाइट (Low Fuel Warning Light), रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल (Remote Climate Control (A/C)), रियर AC वेंट्स (Rear AC Vents), क्रूज कंट्रोल (Cruise Control), सीट लुम्बर सपोर्ट (Seat Lumbar Support), पार्किंग सेंसर (Parking Sensors), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry), वॉइस कंट्रोल (Voice Control), लेन चेंज इंडिकेटर (Lane Change Indicator) और 3 ड्राइव मोड्स मिल जाते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी