भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai लगातार अपने रेंज का विस्तार कर रही है और एक के बाद एक नए मॉडल देश में लॉन्च कर रही है। इनमें कुछ गाड़ियां ऐसी भी हैं, जिन्हें एक अप्रैल से लागू हुए नए एमिसन स्टैण्डर्ड (BS6 phase 2) के मुताबिक अपडेट किया गया है। Hyundai Alcazar भी इन्हीं में से एक है, ये कार नए अपडेट के साथ वापसी कर चुकी है और कस्टमर्स भी इसके प्रति प्यार दिखा रहे हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में एक SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो 16.77 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली Hyundai Alcazar की टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं।
Hyundai Alcazar स्पेसिफिकेशन
1493CC इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ आने वाली Hyundai Alcazar को 1.5 l diesel CRDi engine पर डिज़ाइन किया गया है। ये 4000rpm पर 113.98bhp की पावर और 1500-2750rpm पर 250Nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। 6 से 7 सीटर Alcazar में 50 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, इसकी मदद से एक बार में लंबी दूरी तय की जा सकती है। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशनके साथ 6-speed गियर बॉक्स दिया गया हैं।
Hyundai Alcazar सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Alcazar में सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), चाइल्ड सेफ्टी लॉक (Child Safety Locks), पावर डोर लॉक (Power Door Lock), सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम (Central Locking System), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), रियर सीट बेल्ट (Rear Seat Belt), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (Tyre Pressure Monitoring System), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप्स (Automatic Headlamps) और EBD जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होने वाली Brezza 2024 के फीचर्स देख पाकिस्तानी सुंदरियों को आया चक्कर
Hyundai Alcazar एक्सटीरियर
Hyundai Alcazar के बाहरी हिस्से में एडजस्टेबल हेडलाइट (Adjustable Headlights), फ्रंट फॉग लाइट्स (Fog Lights – Front), पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक रियरव्यू मिरर फोल्डिंग (Electric Folding Rear View Mirror), रियर विंडो वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडो वॉशर (Rear Window Washer), रियर विंडो डिफॉगर (Rear Window Defogger), अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels), टिंटेड ग्लास (Tinted Glass), सनरूफ (Sun Roof), मुनरूफ़ (Moon Roof), क्रोम ग्रिल (Chrome Grille), क्रोम गार्निश (Chrome Garnish), ड्यूल टोन बॉडी कलर (Dual Tone Body Colour) और रूफ रेल (Roof Rail) जैसे तमाम फीचर्स दिए जा रहे हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी