बदलते समय के साथ ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां भी अपने प्लान में नयापन ले कर आ रही है। एक समय ऐसा था जब किसी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में सोचा भी नहीं था, लेकिन आज मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार और स्कूटर मौजूद हैं, हालांकि इलेक्ट्रिक बाइक्स की कमी देखी गई है, जोकि अब लंबे समय तक नहीं रहने वाली। Matter और Revolt जैसी कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल पेश कर रही हैं, इसमें भी Matter काफी आगे है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी एक नई बाइक को पेश किया, इसमें खास बात ये है की ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें गियर बॉक्स मिलेंगे। गियर बॉक्स मिलने का मतलब है की बाइक की पावर भी कई गुना बढ़ जाएगी और परफॉरमेंस में भी निखर कर आएगा। Matter Aera के इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और कई बेहतरीन ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं Matter Aera 2.O में मिलने वाले फीचर्स को।
Matter Aera 2.O फीचर्स
Matter Aera 2.O में एडवांस फीचर्स की भरमार होने वाली है, इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल चैनल एबीएस, फास्ट चार्जिंग, राइडिंग मोड, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी टेल लाइट्स, चार्जिंग पॉइंट, रोड असिस्टेंट, म्यूजिक कंट्रोल (Music Control), External Speakers, Call/SMS Alerts, Live Location Tracker, ड्राइव ट्रेन यूनिट (Drive Train Unit), रियल टाइम बैटरी कंजम्पशन (Real-time battery consumption), बैटरी सेविंग (Battery Saving), Service Management, चार्जिंग स्टेशन (Charging Status), नेविगेशन और मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा दी जा रही है।
Matter Aera 2.O स्पेसिफिकेशन
पूरी तरह से इलेक्ट्रिसिटी पर चलने वाली Matter Aera 2.O में 10000W मोटर पावर मिलने वाला है। चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ लिक्विड कूलिंग सिस्टम बाइक के मोटर को और भी तकरवार बना देता हैं। दावे के मुताबिक 5 घंटे में फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 125KM तक का रेंज दे सकती है। सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है, ये बाइक को कंट्रोल करने में आपकी मदद करने वाला है।
ये भी पढ़ें: Honda 125 को देखते ही चारधाम यात्रा पर निकली Pulsar, अब नहीं होगी मुलाकात
Matter Aera 2.O ऑफर
Matter Aera 2.O पर चल रहे ऑफर के मुताबिक इसे बुक करने वाले पहले 9,999 कस्टमर्स को 5,000 रुपये की छूट मिल सकती है। कीमत की ज्यादा जानकारी लॉन्च के वक़्त ही सामने आएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी