Hyundai Creta Electric को देखने शौरूम पहुंचे देशी कस्टमर, लेकिन ये तो आई ही नहीं

creta-electric

देश की नंबर एक suv मेकर कही जाने वाली Hyundai motors को ये तमगा उसकी Creta की सफलता को देखते हुए दिया गया है। कंपनी भी अपनी ओर से कोई कमी नहीं रखते हुए इस कार को समय के अनुसार अपडेट देती रहती है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। पिछले दिनों जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी की ह्युंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च किया जा सकता है। इस बात पर मुहर तब लगी, जब कार को टेस्टिंग के दौरान सड़क पर देखा गया। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। जानकारों की मानें तो Hyundai भी Tata Motors की तरह पुराने नाम के साथ नए मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसकी शुरुआत Creta (Electric) से संभव है। कार में मिलने वाले किसी भी फीचर को अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कुछ बातें निकलकर सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं Creta Electric में मिलने वाले संम्भावित फीचर्स को, जो लॉन्च के वक़्त बदल भी सकते हैं।

शुरुआती तौर पर कार का लुक अपने ICE मॉडल से ही मिलता हुआ नजर आता है, इसके ग्रिल और बंपर में फिनिश को थोड़ा बेहतर किया जा सकता है। इसमें Tata Nexon ev की तर्ज पर पावर बूट (Power Boot), एयर कंडीशनर (Air Conditioner), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows-Front), पावर विंडोस रियर (Power Windows-Rear), ट्रंक लाइट (Trunk Light), रियर सीट हेडरेस्ट
(Rear Seat Headrest), रियर एसी वेंट्स (Rear AC Vents), स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री (Smart Access Card Entry), कीलेस एंट्री (KeyLess Entry) और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन (Engine Start/Stop Button) दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: एक साल पहले ही भारत पहुंचे Hyundai Tucson facelift के फीचर्स, 8 गियर बॉक्स के साथ…

वहीं Creta Electric के इंटीरियर में डिजिटल क्लॉक (Digital Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट (Height Adjustable Driver Seat), अडजस्टेबल हेडलाइट्स (Adjustable Headlights), फ्रंट फॉग लाइट (Fog Lights – Front), पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर (Power Adjustable Exterior Rear View Mirror), इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर (Electric Folding Rear View Mirror),

रेन सेंसिंग वाइपर (Rain Sensing Wiper), रियर विंडोस वाइपर (Rear Window Wiper), रियर विंडोस वॉशर (Rear Window Washer), एलाय व्हील्स (Alloy Wheels), सुन रूफ (Sun Roof), मून रूफ (Moon Roof), आउटसाइड रियर व्यू मिरर (Outside Rear View Mirror), टर्न इंडिकेटर (Turn Indicators), प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स (Projector Headlamps), हलोजन हेडलैम्प्स (Halogen Headlamps) और रूफ रेल्स (Roof Rail) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें से कुछ को हटाया और कुछ नए को जोड़ा भी जा सकता है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।