Meridian Upland limited edition हुई लॉन्च! 33.97 लाख रुपये की शुरुआती…

Meridian Upland limited edition

Jeep मोटर्स ने अपनी एक नई लिमिटेड एडिशन गाड़ी को लॉन्च कर दिया है और बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस कार का नाम है Jeep Meridian Limited Opt Upland, देखने में बेहद ही शानदार इस कार में फीचर्स भी दमदार मिल रहे हैं और आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। आपने अक्सर ही ये देखा होगा की जितनी भी कंपनियां अपनी लिमिटेड एडिशन कार को लॉन्च करती हैं, उनमें वो सभी फीचर्स दिए जाते हैं, जो अलग-अलग कारों में देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ Meridian Upland में भी होने जा रहा है, चलिए एक नजर इसके फीचर्स पर डालते हैं और जानते हैं की क्या है इसकी शुरुआती कीमत

इंजन

Meridian Upland में 1956 सीसी का इंजन दिया जाने वाला है, ये 2.0 L Multijet Diesel मॉडल पर डिज़ाइन हुआ है, ये इंजन 3750 आरपीएम पर 172.35bhp की पावर और 1750-2500 आरपीएम पर 350Nm का टॉर्क देने की ताकत लेकर आने वाला है। जानकारी के अनुसार इस इंजन ने टेस्टिंग के दौरान काफी प्रभावित किया है

कीमत

Meridian Upland को 33.97 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, हालाँकि अभी ये शोरूम में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। खरीदने से पहले इसे बुक करना होगा, याद रहे की ये एक लिमिटेड एडिशन कार होने वाली है

फीचर्स

लिमिटेड एडिशन कार की सबसे बड़ी खूबी होती है की वो सभी फीचर्स लेकर आती है, Meridian Upland में टच स्क्रीन (Touch Screen), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control), इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन (Engine Start Stop Button), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), एलाय व्हील (Alloy Wheels) के साथ पावर विंडोस रियर(Power Windows Rear), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag), ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पावर स्ट्रेरिंग, पावर विंडो फ्रंट जैसी खूबियां अपने आप में दमदार होने वाली हैं।

ये भी पढ़ें:TVS Star City Plus 2023 पहुंची भारत! लॉन्च होने से दो महीने पहले ही लीक…

ऐसे ही और भी फीचर्स मिल रहे हैं Meridian Upland, जो आपको भी पसंद आ सकते हैं। बजट होने पर इसे बुक किया जा सकता है, बुकिंग और फीचर्स के बारे में बाकी की सूचना के लिए (https://www.jeep-india.com/) वेबसाइट पर जा सकते हैं, वहां सही और सटीक जानकारियां उपलब्ध हैं और साथ में बुकिंग डिटेल्स भी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।