बाइक सेक्टर में अपनी गाड़ियों की परफॉरमेंस से सभी को हैरान करने के बाद Bajaj Motors अब कार निर्माण के क्षेत्र में भी एंट्री कर चुके हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी पहली कार Bajaj Qute (RE60) CNG को लॉन्च कर दिया है, वैसे इस कार को लॉन्च करने का कोई खास मकसद अभी तक सामने नहीं आ सका है, लेकिन जानकार इसे पहले कदम के रूप में देख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक Bajaj Qute (RE60) CNG को Tata Nano के बेस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, हालाँकि फीचर्स नैनो से एकदम अलग हैं। छोटी कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए ये एक अच्छा विकल्प हो सकती है, आइए जानते हैं इसके फीचर्स को, जो बहुत काम लोगों को ही पसंद आ रहे हैं
इंजन
Bajaj Qute (RE60) CNG में कंपनी ने 216 सीसी का DTSi इंजन दिया है, इसमें 5500 आरपीएम पर 10.8bhp की पावर और 4000 आरपीएम पर 16.1Nm का टॉर्क देने की ताकत है
फीचर्स
पूरी तरह से CNG फ्यूल पर चलने वाली इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 Speed+1(R) गेयर बॉक्स दिया गया है, हैचबैक बॉडी पर आने वाली इस कार में काफी कुछ नहीं दिया गया है। इसे एक बेसिक कार के तौर पर चुन सकते हैं, 4 सीटर इस कार में 20 लीटर का बूटस्पेस दिया गया है। अगर आप भी एक कम कीमत वाली और कम दूरी के तय करने वाली कार ढूंढ रहे हैं फिर Bajaj Qute को देख सकते हैं,
ये भी पढ़ें:Maruti FRONX की बुकिंग हुई शुरू, Swift की मांग पर इंजन को लेकर फैक्ट्री…!
कीमत
Bajaj Qute को भारतीय ऑटो मार्केट में 3.61लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके साथ आपको ऑफर्स भी मिलने वाले हैं। इनकी मदद से कार को इसकी बेसिक कीमत से भी कम में ख़रीदा जा सकता है, सूत्रों ने बताया है की इस कार से मिले रिव्यु के आधार पर कंपनी आपने आगे के प्लान तय करेगी, हालाँकि अभी भी कम संख्या में लोग इसे पसंद का रहे हैं। बाकी की जानकारी आपको बजाज मोटर्स की वेबसाइट पर मिल जाएगी, एक्सपर्ट्स की राय के मुताबिक Bajaj Qute (RE60) CNG को लंबी दूरी के लिए कभी भी नहीं खरीदना चाहिए, इस कीमत में आप BAJAJ की ही कोई दमदार बाइक ले सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी