Tata Nexon: नई कारों की एक बड़ी रेंज लेकर भारत में वापसी करने के बाद से ही Tata ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, कंपनी आगे भी अपने इसी प्लान को लेकर चलने वाली है। इनके पास जितनी भी कारें हैं, उनमें से कुछ ने बेहतर और कुछ ने बहुत बेहतरीन परफॉर्म किया है। इस लिस्ट में सबसे पहला और बड़ा नाम Tata Nexon का सामने आ रहा है, इस कार के जितने भी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च हुए हैं सभी ने कस्टमर्स को प्रभावित किया है। Tata Nexon के बेस वेरिएंट में मिलने वाली सभी बेसिक खूबियों अब जारी हो चुकी हैं, जानकारों ने इनकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। आइए विस्तार से एक नजर डालते हैं Nexon में मिलने वाले फीचर्स को और जानेंगे की क्या है इसकी कीमत,
कीमत
7.80 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Tata Nexon के टॉप मॉडल के लिए 14.35 लाख रुपये लगने वाले हैं। 92,321 रुपये RTO चार्ज के साथ 41,195 रुपये Insurance और अन्य कुछ खर्चों के साथ इसकी ऑन रोड कीमत करीब 11,33,916 रुपये तक जाती है
खूबियां
Tata Nexon की सेल्स में बेहतहासा वृद्धि में एक वजह इसके दमदार फीचर्स भी हैं, 5 सीटर इस गाड़ी में बड़े ही आराम से एक परिवार सफर तय कर सकता है। चाहे वो कितनी भी दूर हो, अगर आपको नहीं पता तो बता दें की ये गाड़ी भारत की नंबर एक SUV कार बन चुकी है। इसके नंबर एक होने से सबसे तगड़ा झटका Maruti Suzuki को लगा रहा है, Tata Nexon में 350 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाले 6 स्पीड गेयर बॉक्स जाहिर तौर पर आपके अनुभव को पहले के मुकाबले बेहतर करने वाले हैं।
पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System) और एयर कंडीशनर (Air Conditioner) के साथ ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसंजर एयर बैग (Passenger Airbag), आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) अलॉय व्हील्स (Alloy Wheels) जैसी खूबियां इसे और भी खास बना देती हैं।
ये भी पढ़ें:बाइक की कीमत में लॉन्च हुई Bajaj Qute (RE60) CNG! लेकिन कभी भूल कर भी अपने…
इंजन
फीचर्स और कीमत के बाद अब बात करते हैं Tata Nexon में मिलने वाले इंजन के बारे में, टाटा मोटर्स ने अपनी इस कार में 1497 सीसी 1.5l Turbocharged Revotorq इंजन दे रखा है, इस इंजन में 113.42bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क पैदा करने की ताकत है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी