kia electric car: किआ लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार! एक चार्ज में 500km रेंज

kia-electric-car

kia electric car: दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी kia ने हाल ही में ऐलान किया है की वो जल्द एक नई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। इस कार में वो सभी खूबियां होंगी, जो आज के समय में बड़े ब्रांड अपनी कारों में लेकर आ रहे हैं। तो चलिए फिर इसी नई किआ इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं, जिसके लिए मार्केट में अभी से चर्चा शुरू हो गई है।

किआ मोटर्स तेजी से इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख कर रही है, जिस नई कार के बारे में बात चल रही इसे 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। अभी जो तस्वीर आप देख रहे हैं ये एक प्रोटोटाइप है, जो काफी हदतक kia ev6 की तरह है। नई इलेक्ट्रिक कार में कम से कम 500km तक की रेंज क्षमता हो सकती है, यानी की एक चार्ज में पांच सौ किलोमीटर जाया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच सीटर इस कार में कम्फर्ट के लिए वो सभी सुविधाएं होने वाली हैं, जोकि अभी डिमांड में हैं। भारत में इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग को लेकर अक्सर समस्या देखी गई है, इसे सुलझाने के लिए कंपनी नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है। जब इस कार को लॉन्च किया जाएगा, उसके आस-पास में कई और कारों को लॉन्च किया जाना है। जैसे की Maruti Suzuki evx, इस कार को लेकर भी चर्चा हो रही है, क्योंकि ये मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

अभी किआ के पास ev6 है और जल्द ही ev9 भी नजर आने वाली है, ये दोनों गाड़ियां प्रीमियम फीचर्स से लैश हैं। हालांकि इनकी कीमत भी कुछ ज्यादा ही है। जानकारों का कहना है की जैसे-जैसे बाकी की कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी, उसके साथ ही टाटा मोटर्स के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, क्योंकि अभी टाटा के पास इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सत्तर फीसदी हिस्सेदारी है।

टाटा मोटर्स के पास नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के तौर पर एक suv है और tiago ev जैसी टॉप सेलर कार। आने वाले साल में टाटा भी नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है, इसकी शुरुआत टाटा पंच इलेक्ट्रिक के साथ होगी। जी हाँ, आपकी चहेती टाटा पंच अब इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली है। इसकी रेंज 300km तक हो सकती है और बेस मॉडल की कीमत दस लाख रुपये एक्स-शोरूम।

Latest posts:-