टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है, लॉन्च के साथ ही कार की डिमांड भी टॉप पर आ चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के किस वैरिएंट की मांग सबसे अधिक है, नहीं ना। आज आपको उसी की खूबियां बताने वाले हैं। चलिए बताते हैं की टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के किस वैरिएंट ने भारतीय कस्टमर्स के बीच अपनी जगह बनाई है।
टाटा मोटर्स के पास suv इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नेक्सॉन बेस्ट सेलिंग गाड़ियां हैं। इनमें फीचर्स और परफॉरमेंस के आधार पर नेक्सॉन बेस्ट मानी गई है। कार के जिस मॉडल की सबसे अधिक डिमांड है, उसकी कीमत 19.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस वैरिएंट का नाम Empowered Plus LR है।
40.5 kWh का बैटरी पैक और 106.4 kW Permanent Magnet Synchronous मोटर पावर के साथ आने वाली ये कार 142.68bhp की पावर और 215Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है की सिंगल चार्ज में 465 km तक का सफर तय किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: Ola और Ather की हवा गुल! 160km रेंज वाले Okinawa Okhi 90 की एंट्री कन्फर्म
बात चार्जिंग टाइम की करें तो इसके लिए DC चार्जर से मात्र 56 मिनट का समय लगता है। जबकि AC चार्जर से ये टाइम बढ़कर छह घंटे तक जा सकता है। कार के साथ तीन चार्जिंग विकल्प 3.3 kW AC Wall Box | 7.2 kW AC Wall Box | 50 kW DC Fast Charger उपलब्ध हैं।
सिंगल गियर ट्रांसमिशन के साथ कार को ड्राइव करने में काफी सहूलियत हो जाती है। Empowered Plus LR की सबसे खास बात ये है की ये कार मात्र 8.9 Sec में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जो भी कस्टमर टाटा के शोरूम नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को खरीदने जा रहे हैं, उनमें से 80 फीसदी इसी वैरिएंट की डिमांड कर रहे हैं, यही वजह है की कार पर वेटिंग चल रही है।
टाटा कंपनी अपने कस्टमर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया शोरूम कांसेप्ट लेकर आई है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक कारों का एक पूरा अलग आउटलेट होगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, जल्द ही देश के बड़े शहरों में टाटा इलेक्ट्रिक कारों के अलग से आउटलेट खुलने वाले हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी