इतने km रेंज के साथ लॉन्च होगी BYD Seagull! टाटा निकली हरिद्वार

byd-seagull

चीन की कार मेकर BYD भारत में भी अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही है, इन्हीं में एक नाम BYD Seagull का भी है। हैचबैक सेगमेंट में आने वाली इस कार को लॉन्च करने की प्लानिंग चल रही है, अगर नहीं पता तो बता दें की ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

कंपनी की रेंज में शामिल सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक हैं। इलेक्ट्रिक होने की वजह से अभी इसका सीधा मुकाबला टाटा मोटर्स से होने वाला है। टाटा मोटर्स के पास tiago, tigor और nexon का इलेक्ट्रिक मॉडल है और यही तीन गाड़ियां बिक्री के मामले में टॉप पर बनी हुई हैं।

एक्सपर्ट्स का कहना है की कम अगर Seagull कम कीमत में आती है तो जाहिर तौर पर बड़े स्तर तक जाने वाली है, क्योंकि पिछले एक साल से ये देखा जा रहा है की छोटी इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ी है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां काम भी कर रही हैं। मिड रेंज में होने की वजह से इसकी रेंज भी मिड ही होने वाली है। दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में ये कार 250km तक की दूरी तय कर सकती है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं तो BYD Seagull के लिए जा सकते हैं। कार की कीमत दस लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती है। हालांकि टॉप मॉडल की कीमत बढ़ सकती है। बाकी खूबियां देखें तो कार को चार्ज करने के लिए फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा। जोकि इसे एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज कर सकता है। अगर घर पर चार्ज करते हैं तो इसके लिए छह से आठ घंटे का समय लग सकता है।

जो तस्वीर आपको नजर आ रही है, उसमें ये साफ देखा जा सकता है की Seagull का रियर साइड उभरा हुआ है और फ्रंट साइड फ्लैट है। यानी की कार के अंदर पीछे बैठने वाले यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होने वाली है, इसी साल लॉन्च हुई मारुती फ्रॉन्क्स में ये समस्या देखी गई है। इसके अलावा डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले, एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, ऑटो डोर लॉक और led लाइट्स के साथ कार की खूबसूरती और सुरक्षा शानदार हो जाती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।