टाटा मोटर्स के तोते उड़ाने आ रही है मारुती सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 550km!

evx

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा मोटर्स का दबदबा है, कंपनी के पास tiago ev, tigor ev और nexon ev जैसे टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक कार मॉडल हैं। ये सभी गाड़ियां लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड सेट कर रही हैं। ऐसे में मारुती सुजुकी कैसे पीछे रह सकती है।

भारत की सबसे बड़ी कार मेकर मारुती सुजुकी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है, इसका नाम evx है। इस कार को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान मारुती सुजुकी ने इस कार के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया था। चलिए जानते हैं क्या खास लेकर आने वाली है मारुती की पहली इलेक्ट्रिक कार और किस कीमत हो सकती है लॉन्च।

जो जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है, उसके मुताबिक evx के नए मॉडल को कंपनी के गुजरात प्लांट में तैयार किया जाएगा। जो लुक अबतक सभी ने देखा है, वास्तविक मॉडल इससे अलग हो सकता है। पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करने वाली evx में 60kwh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है, यानी की कार में 550km तक का सफर करने की क्षमता हो सकती है।

चार्जिंग टाइम को कम करने के लिए फ़ास्ट चार्जर दिया जाएगा, लेकिन ये सुविधा सिर्फ चार्जिंग स्टेशन पर उपयोग में ली जा सकती है। नार्मल चार्जर के साथ कार को चार्ज करने में छह से सात घंटे तक का टाइम लग सकता है। जैसा की हमने पहले बताया की मारुती सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार मेकर है, यानी की इनके पास सबसे अधिक आउटलेट्स होंगे और जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कंपनी इन सभी आउटलेट्स पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाली है।

पांच सीटर ये कार सेफ्टी के लिहाज से भी खास होने वाली है, इसमें ADAS दिए जाने की बात सामने आ रही है। इसके अलावा कार में छह एयरबैग्स, ओवर स्पीड अलार्म, सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलार्म, ऑटो डोर लॉक, पार्किंग सेंसर, क्रैश सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग की सुविधा हो सकती है। इसके अलावा पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनन, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिवाइस, ड्राइवर डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट्स होने वाले हैं। कार की कीमत 30 से 35 लाख रुपये के बीच (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।