Alto k10: देश के इन लोगों को 64 हजार रुपये कम में मिल जाएगी आल्टो!

alto-k10

Alto k10: अगर आप भी एक सस्ती का लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल की मदद से अपने लिए सही कार का चयन कर सकते हैं। अभी एक ऐसी कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके पास सबसे अधिक बिकने का रिकॉर्ड है और अभी कंपनी की ओर से छूट भी दी जा रही है।

मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार ऑल्टो K10 है इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। लेकिन, क्या हो अगर इसे मात्र 3.35 लाख रुपये में खरीदने का मौका मिल जाए। हालांकि ये ऑफर सिर्फ सेना के जवानों के लिए है, इसका लाभ आम लोग नहीं ले सकते हैं।

जी हाँ, मारुति ऑल्टो K10 को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में लॉन्च किया गया। ये ऐसी जगह होती है, जहां सेना के जवानों को जीएसटी नहीं देना पड़ता है। यही वजह है की नार्मल मार्केट के मुकाबले यहां सामान सस्ता मिलता है। ऐसा ही कुछ इस हैचबैक कार के साथ हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Top 5 Bikes Under 1 lakh: इतने सस्ते में iphone नहीं मिलेगा, जितने में माइलेज मिल…

सीएसडी में इस कार की कीमत 3.35 लाख रुपये है, जिसमें नार्मल मार्केट के मुकाबले 64 हजार रुपये का अंतर है। सीएसडी में कार के कुल 7 वेरिएंट को पेश किया गया हैं, यहां मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन वेरिएंट उपलब्ध हैं। सिर्फ यही नहीं, कार के पेट्रोल और सीएनजी दोनों मॉडल में भी चुनने का विकल्प है।

इंजन और स्पेसिफिकेशन

ऑल्टो K10 एक हैचबैक कार है, इसमें 1-लीटर डुअल जेट इंजन है जो 66.2 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क पैदा कर सकता है। कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है। ये माइलेज ARAI सर्टिफिकेट से मिला है।

कार में 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो कंपनी के अन्य कारों में भी देखा जाता है। इसमें Apple CarPlay, Android Auto, USB और ब्लूटूथ ऑक्स केबल की सुविधा भी मिल जाती है। ये खूबियां आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए है।

सबसे अधिक बिकने का रिकॉर्ड

मारुती आल्टो भारत की सबसे अधिक बिकने वाली कार है, पहले मॉडल से लेकर अबतक इसके 45 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। जोकि किसी भी अन्य कार के मुकाबले काफी अधिक है।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।