Maruti Suzuki Breeza 2024 में मिलेगा ये इंजन, अब कार चलेगी नहीं उड़ेगी?

maruti-suzuki-brezza-2024

Maruti Suzuki Breeza 2024: मारुती मोटर कंपनी ने महिंद्रा XUV 300 और हुंडई क्रेटा जैसी मिनी एसयूवीज को टक्कर देने के लिए अपनी एक मिनी एसयूवी को Breeza नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब इस मिनी एसयूवी को लेकर के कंपनी के सूत्रों द्वारा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिस अपडेट के तहत कहा जा रहा है कि कंपनी अपने Breeza को अब एक नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाला है। इस नए अवतार में आपको कार के मॉडल से लेकर के फीचर्स समेत सभी चीजों में चेंजेज देखने को मिल सकते हैं।

हालांकि, इसको लेकर के मारुती सुजुकी मोटर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके डिजाइन कन्फर्म होने के साथ ही कंपनी इस खबर की आधिकारिक पुष्टि भी कर देगी। फिलहाल, आगे मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के माध्यम से हम आपको तमाम जानकारियां देने वाले हैं। इस जानकारी के तहत इस मिनी एसयूवी में आने वाले नए पावरफूल इंजन से लेकर के फीचर्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Maruti Suzuki Breeza 2024 की इंजन

मारुती अपने इस मिनी एसयूवी में आपको एक पेट्रोल इंजन दे सकता है। जो कि 1499cc के इंजन पावर से लैस हो सकता है। इसके साथ ही यह एसयूवी मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में देखने को मिल सकता है। जिसमें कुल 5-6 लोगों के बैठने की क्षमता हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Toyota Innova New के Ultra Max फीचर्स हुए लीक! जानिए क्यों इंजन के पावर…

Maruti Suzuki Breeza 2024 की माइलेज

माना जा रहा है कि पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी की यह एसयूवी भारतीय सड़कों पर लगभग 14-16 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है, जिसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 45 लीटर की हो सकती है।

Maruti Suzuki Breeza 2024 के फीचर्स

कुछ आधुनिक फीचर्स के मद्देनजर इस एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स, एसी वेंट्स, 10 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, मिनी सनरूफ, और अमेजॉन अलेक्सा जैसे अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Maruti Suzuki Breeza 2024 की कीमत

फिलहाल, इसकी कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि मारुती अपने इस एसयूवी को लगभग 10.20 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।