SUV Sales: जिस कार को कभी नंबर एक एसयूवी होने का गुमान था आज वो बिक्री के मामले में पांचवे स्थान पर पहुंच चुकी है। जी हाँ, हम हुंडई creta की बात कर रहे हैं, पिछले महीने के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मुताबिक टाटा मोटर्स ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। टॉप पांच में टाटा की दो गाड़ियां हैं और इनका स्थान पहला और दूसरा है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर 2023 में suv की बिक्री में डेढ़ फीसदी के करीब का इजाफा हुआ है। आइए बताते हैं टॉप पांच suv’s के बारे में।
सबसे पहले नंबर पर है Tata Nexon, सालाना आधार पर बिक्री में गिरावट के बाद भी कार नंबर एक पोजीशन पर रही है। नवंबर 2022 के 15,871 यूनिट्स की बिक्री के मुकाबले इस साल छह फीसदी के करीब की गिरावट हुई है, इस साल नवंबर महीने में टाटा नेक्सॉन की सेल 14,916 यूनिट्स रही है। कुल suv सेल मार्केट में नेक्सॉन की हिस्सेदारी 12.74 फीसदी रही है।
दूसरे नंबर पर भी टाटा मोटर्स की ही कार है, इसका नाम Tata Punch है। टाटा पंच की बिक्री में सालाना आधार पर 18.56 फीसदी की ग्रोथ हुई है। नवंबर 2022 में जहां कंपनी ने 12,131 यूनिट्स की बिक्री की थी, वो पिछले महीने (नवंबर 2023) बढ़कर 14,383 यूनिट्स हो चुकी है। टाटा पंच ककी मार्केट हिस्सेदारी 12.28 फीसदी की है।
ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki Breeza 2024 में मिलेगा ये इंजन, अब कार चलेगी नहीं उड़ेगी?
तीसरे पायदान पर Maruti Brezza का नंबर आता है, अक्टूबर में ये दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार थी, लेकिन इस बार एक पायदान की गिरावट के साथ तीसरे नंबर पर आ चुकी है। रैंक में गिरावट के बाद भी कार की बिक्री में सालाना 18.27 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पिछले साल नवंबर महीने में ब्रेज़ा के 11,324 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जो इस बार बढ़कर 13,393 यूनिट्स हो चुकी है। ब्रेज़ा के पास 11.44 फीसदी मार्केट शेयर है।
अगला नंबर है Mahindra Scorpio का, इस कार की बिक्री में बड़ी उछाल देखी जा रही है। सप्लाई सुधरने की वजह से कार की बिक्री में 88.77 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। नवंबर 2022 के 6,455 यूनिट्स के मुकाबले इस साल आंकड़ा 12,185 यूनिट्स हो चुका है। इस कार के दो मॉडल्स स्कार्पियो और स्कार्पियो एन की बिक्री की जाती है और आंकड़ों में दोनी गाड़ियां शामिल हैं।
पांचवे और आखिरी पायदान पर Hyundai Creta आती है, इस कार की बिक्री के आंकड़े निराश करने वाले हैं। सालाना आधार पर क्रेटा की बिक्री में 11.31 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। नवंबर 2022 के 13,321 यूनिट्स सेल के मुकाबले इस साल ये आंकड़ा 11,814 यूनिट्स रह गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी