5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Venue N Line को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था, इस कार की कीमत 12.08 – 13.90 लाख रुपये के बीच है। कुल 8 वेरिएंट में आने वाली वेन्यू एन लाइन में 998 सीसी का इंजन मिलता है, इसके साथ दो ट्रांसमिशन (मैन्युअल और ऑटोमैटिक) का विकल्प मिलता है।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं, जोकि हुंडई की आने वाली सभी कारों में देखने को मिलेंगे। पांच आकर्षक कलर कार की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। इंजन की बात करें तो हुंडई Venue N Line में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जोकि 118bhp की पावर साथ में 172Nm का टॉर्क पैदा करने में पूरी तरह से सक्षम है।
इस इंजन को सात-स्पीड डीसीटी गियर ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। BS6 2.0 एमिसन स्टैण्डर्ड के मुताबिक अपडेट होने के बाद ये इंजन E20 से चलने के लिए भी तैयार है। हुंडई वेन्यू एन लाइन के एक्सटीरियर में एक डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, साइड फेंडर और टेलगेट, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स, रूफ रेलिंग, साइड सिल्स और बम्पर फेंडर देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़ें:सबसे तगड़ी कार बनने की राह पर निकली Mahindra XUV300! अब टॉर्क 300Nm…
ये सभी फीचर कार के प्रति आपको आकर्षित करने वाले हैं। वहीं इंटीरियर में स्मार्ट कनेक्टिविटी, डुअल कैमरा, डैशकैम, ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट), एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है। इन सबके अलावा कार में स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी मिलता है।
फ्रंट में McPherson strut with coil spring और रियर साइड में Coupled torsion beam axle with coil spring सस्पेंशन के साथ कार में सफर करना आरामदायक हो जाता है। टिल्ट वे में अडजस्टेबल इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग ड्राइविंग को आसान बनाने वाला है।
सेफ्टी के लिए दोनों साइड में डिस्क ब्रेक के अलावा पावर डोर लॉक (Power Door Locks), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), साइड एयरबैग (Side Airbag), रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts), सीट बेल्ट वार्निंग (Seat Belt Warning), अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats) और टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) मिलता है। इन सभी फीचर्स के साथ कार बेहद ही खास हो जाती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी