300cc बाइक सेगमेंट में राज कर रही है ये कंपनी, टॉप पांच में से चार बाइक्स इसी की हैं

Bike

भारत में धीरे-धीरे ही सही लेकिन तगड़े इंजन वाली बाइक्स की डिमांड बढ़ रही है, इनमें 300cc और 400cc की बाइक्स भी शामिल है। देश में मौजूदा Harley-Davidson, Triumph, Royal Enfield, Honda, Jawa, Yezdi, KTM, Bajaj और TVS जैसी कंपनियां तेजी से अपने प्लान में बदलाव कर रही हैं। इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी परफॉरमेंस सभी के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सेल्स के मामले में भी ये काफी बेहतर कर रही हैं। (top 300c bikes)

अगस्त 2023 में रॉयल एनफील्ड 63,883 यूनिट्स की सेल के साथ नंबर एक रही है, 300cc और 400cc सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की मार्केट हिस्सेदारी 85 फीसदी रही है। classic 350 कंपनी की टॉप सेलिंग बाइक रही है, पिछले महीने इस बाइक के 26,118 यूनिट की बिक्री हुई थी। इसकी सेल में सालाना आधार पर 37 फीसदी के करीब बढ़त देखने को मिल रही है और मासिक आधार पर पांच फीसदी के करीब।

हैवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड का ही कब्ज़ा है, 14,161 यूनिट की सेल्स के साथ hunter 350 टॉप दो में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रही है। पिछले साल अगस्त में हंटर की कुल सेल 18197 यूनिट रही है, यानी इस साल बाइक की बिक्री 21.18 फीसदी कम हुई है। मासिक आधार पर भी 20.50 फीसदी की कमी देखी जा रही है, एक्सपर्ट्स के कहना है की आने वाले महीने में हंटर की सेल के आंकड़े सुधर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Chetak electric को मिली IP67 रेटिंग, जानिए ऐसा क्या है इस रेटिंग में?

तीसरे नंबर पर आती है रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, इस बाइक की सेल में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है, पिछले साल अगस्त में जहां इस बाइक के मात्र 7,618 यूनिट्स की बिक्री हुई थी वो इस बार बढ़कर 12,604 यूनिट हो चुकी है। बुलेट 350 की सेल एक साल में 65 प्रतिशत से अधिक बढ़ी है। 8,626 यूनिट की सेल के साथ रॉयल एनफील्ड की Meteor सेल्स के मामले में चौथे नंबर पर रही है। पिछले साल के मुकाबले इस बाइक की सेल में 7.86 फीसदी की कमी हुई है।

पांचवे नंबर पर आती है Honda CB 350, इस बाइक की बिक्री भी निचे की ओर आई है, अगस्त 2022 में 3,714 यूनिट्स की बिक्री अगस्त 2023 में 6.92 फीसदी गिरकर 3,457 यूनिट रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।